Ind Vs Eng: इंग्लैंड को भारी पड़ी ये दो बड़ी गलती, विराट कोहली ने कर दिया कमाल

India vs England: भारत के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दो बड़ी गलती की और यह गलती उन पर भारी पड़ी।

By सुमित राय | Published: August 2, 2018 10:53 PM2018-08-02T22:53:06+5:302018-08-02T22:53:06+5:30

India vs England: Virat Kohli scores maiden Test century in England | Ind Vs Eng: इंग्लैंड को भारी पड़ी ये दो बड़ी गलती, विराट कोहली ने कर दिया कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 149 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext

बर्मिंघम, 2 अगस्त। भारत के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दो बड़ी गलती की और यह गलती उन पर भारी पड़ी। इंग्लैंड ने भारतीय कप्तान को तीन बार जीवनदान दिया। कोहली ने उसका जमकर फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 149 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर 274 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली का यह शतक ऐसे मौके पर आया जब इंग्लैंड के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 22वां और इंग्लैंड में पहला शतक है।

इन खिलाड़ियों ने दिया कोहली का साथ

इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने कोहली ने किसी तरह एक छोर संभाले रखते हुए भारतीय टीम को कुछ हद तक लड़ाई में बचाए रखा, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे। अजिंक्या रहाणे (15) ने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। वहीं हार्दिक पंड्या (22) ने भी कोहली का अच्छा साथ दिया और टीम को संभालने की कोशिश करते हुए छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने उमेश यादव के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसमें उमेश यादव का योगदान सिर्फ एक रनों का रहा।

इंग्लैंड ने कोहली को दिया था दो जीवनदान

इंग्लैंड ने कोहली को दो जीवनदान दिए थे। कोहली को पहला जीवनदा तब मिला था, जब वो 21 रन बनाकर खेल रहे थे। जेम्स एंडरसन की गेंद पर कोहली का कैच डेविड मिलान ने सेकेंड स्लिप में छोड़ा था। इसके बाद कोहली को दूसरा जीवनदान तब मिला था, जब वो 51 रन बनाकर खे रहे थे।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 1000 रन

अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की और ऐसा करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर (2535 रन), सुनील गावस्कर (2483), राहुल द्रविड़ (1950), गुंडप्पा विश्वनाथ (1880), दिलीप वेंगसरकर (1589), कपिल देव (1355), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1278), विजय मांजरेकर (1181), एमएस धोनी (1157), फारुख इंजीनियर (1113), चेतेश्वर पुजारा (1061) और रवि शास्त्री (1026) का नाम इस लिस्ट में शामिल है।   

2014 में खराब रहा था कोहली का प्रदर्शन

अपने बल्ले से रन बरसाने वाले विराट कोहली का बल्ला साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर शांत ही रहा था। साल 2014 के इंग्लैंड में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां 10 पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 134 रन बनाए हैं। इस दौरान वो दो बार शून्य पर आउट हुए और उनका औसत सिर्फ 13.40 का रहा।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app