IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 114 सालों में किसी ने नहीं किया था यह कारनामा

India vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर विकेट झटकर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By अमित कुमार | Published: February 8, 2021 01:44 PM2021-02-08T13:44:04+5:302021-02-08T13:45:31+5:30

India vs England R Ashwin breaks over 100-year-old record with Burns wicket | IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 114 सालों में किसी ने नहीं किया था यह कारनामा

विकेट का जश्न मनाते कोहली और अश्विन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान अश्विन ने तीन विकेट चटकाए थे।दूसरी पारी की पहली गेंद पर अश्विन ने रोरी बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड की टीम फिलहाल इस पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। 

इस विकेट को झटकने के साथ ही अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 114 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक स्पिनर ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले 1907 में साउथ अफ्रीका के अल्बर्ट वोग्लरफ्लैग ने इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड को पहली ही गेंदल पर आउट किया था। अश्विन पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। लिहाजा दूसरी पारी में उनसे टीम को खासी उम्मीदें होगी। 

इंग्लैंड को मिली बड़ी लीड

इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर ही सिमट गया लेकिन जो रूट की टीम ने मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए 85 रन

जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। स्थानीय खिलाड़ी वॉशिंगटन हालांकि अपने पहले टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 138 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे तथा अश्विन (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 
 

Open in app