Ind Vs Eng: धोनी ने एक टी20 मैच में कर डाले दो बड़े कारनामे, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय का कैच लेने के साथ अपने कैचों की 'हाफ सेंचुरी' पूरी की।

By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2018 22:38 IST2018-07-08T21:05:13+5:302018-07-08T22:38:22+5:30

india vs england ms dhoni becomes first wicketkeeper to take 50 catches in international t20 | Ind Vs Eng: धोनी ने एक टी20 मैच में कर डाले दो बड़े कारनामे, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

MS Dhoni

ब्रिस्टल, 8 जुलाई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल टी20 में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। साथ ही वह किसी एक इंटरनेशनल टी20 मैच में पांच कैच लेने वाले भी पहले विकेटकीपर हो गए हैं। धोनी ने यह दोनों उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अपने 93वें इंटरनेशनल टी20 में हासिल किया। 

धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दीपक चाहर की गेंद पर जेसन रॉय का कैच लेने के साथ अपने कैचों की 'हाफ सेंचुरी' पूरी की। इसके बाद उन्होंने 20वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर लियाम प्लंकेट को कैच कर इस मैच में अपना पांचवां कैच पकड़ा। धोनी ने इस मैच में प्लंकेट के अलावा जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, इयान मोर्गन और जॉनी बेयरस्टो का कैच लपका। यही नहीं, धोनी ने इस मैच में क्रिस जॉर्डन को रन आउट भी किया।


इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन हैं जिन्होंने 34 कैच पकड़े हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने 30 कैच लपके हैं। इंटरनेशनल टी20 में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार भी धोनी के ही नाम है। इस लिस्ट में वह सबसे ऊपर हैं और उन्होंने कुल 85 शिकार किए हैं। इसमें 33 स्टंप्स हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल 60 (28 कैच और 32 स्टंप्स) दूसरे स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें- एक फैन ने किया कमेंट, 'धोनी ने खत्म किया सहवाग का करियर?' वीरू ने दिया ये जवाब

Open in app