IND vs ENG, 3rd Test: ईशांत शर्मा 100वें टेस्ट मैच से महज एक कदम दूर, कपिल देव के बाद इस मामले में बनेंगे दूसरे भारतीय

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना है, जिसमें ईशांत शर्मा नया कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2021 01:13 PM2021-02-22T13:13:57+5:302021-02-22T13:24:58+5:30

India vs England, 3rd Test: Ishant Sharma all set to achieve unique feat during 3rd Test against England | IND vs ENG, 3rd Test: ईशांत शर्मा 100वें टेस्ट मैच से महज एक कदम दूर, कपिल देव के बाद इस मामले में बनेंगे दूसरे भारतीय

ईशांत शर्मा भारत के लिए 99 टेस्ट में अब तक 302 विकेट झटक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में दूसरा टेस्ट।ईशांत शर्मा 100वें टेस्ट मैच से 1 कदम दूर।ईशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें भारतीय बनेंगे।

India vs England, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट मैच 24-28 फरवरी के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर बढ़त हासिल करना चाहेगी।

ईशांत शर्मा 100वां टेस्ट खेलने को तैयार

ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने को तैयार हैं। ये तेज गेंदबाज कपिल देव के बाद देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने की राह पर है।

अब तक 10 भारतीय ही खेल सके 100 टेस्ट मैच

अब तक भारत की ओर से सिर्फ 10 खिलाड़ियों ने ही 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले।

भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलेने वाले क्रिकेटर -

200 - सचिन तेंदुलकर
163 - राहुल द्रविड़
134 - वीवीएस लक्ष्मण
132 - अनिल कुंबले
131 - कपिल देव
125 - सुनील गावस्कर
116 - दिलीप वेंगसरकर
113 - सौरव गांगुली
103 - हरभजन सिंह
103 - वीरेंद्र सहवाग
99 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
99 - ईशांत शर्मा

मोटेरा स्टेडियम में 50 फीसदी फैंस को अनुमति

कोरोना के बीच भारत में पहली क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 25 हजार फैंस को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिली थी और अब 1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मोटेरा स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को इजाजत दी गई है।

भारत-इंग्लैंड के बीच बराबरी पर सीरीज

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 317 रन से अपने नाम किया था। इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। शृंखला का शुरुआती मुकाबला मेहमान इंग्लैंड ने 227 रन से अपने नाम किया था। अब शेष 2 मुकाबले अहमदाबाद में ही खेले जाने हैं।

Open in app