IND vs ENG, 2nd Test: बगैर टीवी इस तरह मोबाइल पर देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

स्पिनरों की मददगार पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 12, 2021 01:38 PM2021-02-12T13:38:49+5:302021-02-12T14:12:12+5:30

India vs England, 2nd Test: Live Streaming and telecast, When and where to watch | IND vs ENG, 2nd Test: बगैर टीवी इस तरह मोबाइल पर देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत-इंग्लैंड के बीच 13-17 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।इंग्लैंड ने सीरीज में बना रखी 1-0 से लीड।चेन्नई में ही खेला जाएगा दूसरा टेस्ट।

India vs England, 2nd Test: भारतीय टीम 13 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरेगी। टीम इंडिया की मंशा चेन्नई में खेले जाने वाले इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी, वहीं मेहमान टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को अपने नाम कर वह भारत द्वारा सीरीज जीतने के सभी रास्ते बंद कर दे।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान

इंग्लैंड मुकाबले से एक दिन पहले ही 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है, जिससे जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन समेत जोस बटलर बाहर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले और फिर कार्यभार प्रबंधन के चलते स्वदेश लौट आए। 

बेयरस्टो के स्थान पर पहले टेस्ट में जोस बटलर को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए ये जिम्मेदारी बेन फॉक्स को दी गई है। वहीं कोहनी की चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर की जगह पेस ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है।

कहां देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?

भारत-इंग्लैंड के बीच टॉस सुबह 9, जबकि मैच साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर देखा जा सकता है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar App पर उपलब्ध रहेगी। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम: 

जो रूट (कप्तान), डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरैंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, जैक लीच, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

Open in app