IND vs ENG, 2nd Test: जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर, स्टुअर्ट ब्रॉड का चुना जाना तय

इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मुकाबला भी चेन्नई में ही खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 12, 2021 10:28 AM2021-02-12T10:28:06+5:302021-02-12T10:45:22+5:30

India vs England, 2nd Test: Jofra Archer ruled out of second Test after suffering elbow injury | IND vs ENG, 2nd Test: जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर, स्टुअर्ट ब्रॉड का चुना जाना तय

जोफ्रा आर्चर 12 टेस्ट मैचों में 41 शिकार कर चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर।दूसरे मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना लगभग तय।

India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल 4 मैचों की सीरीज में मेहमान इंग्लैंड टीम ने 1-0 से लीड बना रखी है।

जोफ्रा आर्चर की कोहनी में चोट, नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जोफ्रा आर्चर के स्थान जेम्स एंडरसन के साथ अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड का अंतिम एकादश में चुना जाना तय है। 

ईसीबी ने जारी किया बयान

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, ‘‘जोफ्रा आर्चर दाईं कोहनी के दर्द के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से चेन्नई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। वह इसी स्थान पर पहले टेस्ट के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। यह मैच इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था।’’

ईसीबी ने स्पष्ट किया कि इस तेज गेंदबाज को किसी पिछली परेशानी के कारण यह चोट नहीं लगी। बोर्ड ने कहा, ‘‘यह मामला किसी पिछली चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और उम्मीद है कि उपचार से स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और यह तेज गेंदबाज अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर पाएगा।’’

Open in app