India Vs England 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड को 22 रनों की बढ़त, भारत की पहली पारी 274 रनों पर सिमटी

बर्मिंघम में India vs England 1st Test मैच के दूसरे दिन का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: August 2, 2018 03:25 PM2018-08-02T15:25:45+5:302018-08-02T23:19:21+5:30

India Vs England 1st Test LIVE: 2nd Day Live Update and Scorecard at Birmingham | India Vs England 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड को 22 रनों की बढ़त, भारत की पहली पारी 274 रनों पर सिमटी

इंडिया Vs इंग्लैंड लाइव अपडेट

googleNewsNext

बर्मिंघम, दो अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। मैच खत्म होने पर कीटोन जेनिंग्स 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर मिली 13 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड को कुल 22 रनों की बढ़त मिल गई है। इससे पहले भारतीय टीम कोहली की (149 रन) शतकीय पारी के बावजूद अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना सकी। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे।

India Vs Englans 1st Test 2nd day Live Update

- कुक के आउट होने के साथ ही अंपायरों ने दूसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर मिली 13 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड को कुल 22 रनों की बढ़त मिल गई है। मैच खत्म होने पर कीटोन जेनिंग्स 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।


- चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने एलेस्टेयर कुक को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। कुक खाता भी नहीं खोल पाए।

- पहली पारी के आधार पर 13 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड की ओर से एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स ने शुरू की पारी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- भारत को आखिरी झटका 76वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के रूप में लगा और भारत की पारी 274 रनों पर खत्म हुई। विराट कोहली 225 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।

- 66 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 227 रन। क्रीज पर विराट कोहली (106) और उमेश यादव (1) मौजूद।

- 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर पूरा किया अपना शतक। कोहली ने इंग्लैंड की जमीन पर शतक जड़कर साल 2014 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।


- 64 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 217 रन। क्रीज पर विराट कोहली (97) और उमेश यादव (0) मौजूद।

- 64वें ओवर की चौथी गेंद पर आदिल राशिद ने ईशांत शर्मा को आउट कर भारत को दिया नौवां झटका। ईशांत शर्मा 17 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 60 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन। क्रीज पर विराट कोहली (87) और ईशांत शर्मा (3) मौजूद।

- 55 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 182 रन। क्रीज पर विराट कोहली (67) और ईशांत शर्मा (0) मौजूद।

- 55वें ओवर की पहली गेंद पर जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी को आउट कर भारतीय टीम को दिया आठवां झटका। शमी 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 51 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 171 रन। क्रीज पर विराट कोहली (58) और मोहम्मद शमी (1) मौजूद।

- 51वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने रविचंद्रन अश्विन को आउट कर भारतीय टीम को दिया सातवां झटका। अश्विन 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 50 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 168 रन। क्रीज पर विराट कोहली (57) और रविचंद्रन अश्विन (10) मौजूद।

- 48 ओवर के बाद अंपायर्स ने किया टी-ब्रेक का इशारा। टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए थे। क्रीज पर विराट कोहली (53) और रविचंद्रन अश्विन (6) मौजूद थे।


- 47 ओवर के बार भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 153 रन। क्रीज पर विराट कोहली (52) और रविचंद्रन अश्विन (0) मौजूद।

- 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक। कोहली ने 100 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।


- 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कूरन ने हार्दिक पंड्या को आउट कर भारतीय टीम को दिया छठा झटका। पंड्या 52 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन, क्रीज पर विराट कोहली (46) और हार्दिक पंड्या (21) मौजूद।

- 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन, क्रीज पर विराट कोहली (37) और हार्दिक पंड्या (13) मौजूद।

- 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन, क्रीज पर विराट कोहली (24) और हार्दिक पंड्या (10) मौजूद।

- 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन, क्रीज पर विराट कोहली (22) और हार्दिक पंड्या (1) मौजूद।

- 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने दिनेश कार्तिक को आउट कर भारत को दिया पांचवा झटका। 4 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए कार्तिक।


- 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 100 रन, क्रीज पर विराट कोहली (21) और दिनेश कार्तिक (0) मौजूद।

- 28वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत को दिया चौथा झटका। रहाणे 34 गेंदों में 1 चौक की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन, क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद।

- 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन, क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद।

- लंच के बाद मैच एक बार फिर शुरू। दूसरे सत्र में इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- 21 ओवर के बाद अंपायर्स ने किया लंच ब्रेक का फैसला। लंच तक भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए थे। क्रीज पर विराट कोहली 9 और अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर मौजूद थे।


- 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन, क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद।

- 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम कूरन के शिखर धवन को स्लिप में डेविड मलान के हाथों कैच कराकर भारत को दिया तीसरा झटका। धवन 46 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 54 रन, क्रीज पर शिखर धवन और विराट कोहली मौजूद।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम कूरन ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दिया दूसरा झटका। केएल राहुल 2 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- सैम कूरन की गेंद पर अंपायर ने मुरली विजय को नॉटआउट दे दिया था, लेकिन डीआरएस में गेंद विजय के पैड पर लग रही थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम कूरन ने मुरली विजय को आउट कर भारत को दिया पहला झटका। मुरली विजय 45 गेंदों में 4 चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन, क्रीज पर मुरली विजय और शिखर धवन मौजूद।


- सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन, क्रीज पर मुरली विजय और शिखर धवन मौजूद।

- दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन, क्रीज पर मुरली विजय और शिखर धवन मौजूद।

- पहली पारी में इंग्लैंड को 287 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत की ओर से मुरली विजय और शिखर धवन ने शुरू की पारी। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 2 रन जोड़कर सैम कुरैन मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड की पूरी टीम 287 के कुल स्कोर पर हुई ऑल आउट। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन के नाम 4 और मोहम्मद शमी के नाम तीन विकेट। उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने लिए एक-एक विकेट।

- पहले दिन के 9 विकेट पर 285 रन से आगे खेलने के लिए जेम्स एंडरसन (0) और सैम कुरैन 24 क्रीज पर पहुंचे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन 9 विकेट 285 रन बनाए थे।

- पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत:विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कूरन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Open in app