Ind vs Aus: भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2018 05:25 AM2018-12-10T05:25:15+5:302018-12-10T11:03:40+5:30

India vs Australia, Live updates, Live Score, 1st Test Day 5 in Adelaide | Ind vs Aus: भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट@ऐडिलेड

googleNewsNext

भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराते हुए चार मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिले 323 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के पांचवें दिन सोमवार को 291 के स्कोर पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में शॉन मार्श ने सर्वाधिक 60 रन, टिम पेन ने 41 और नाथन लायन ने 38 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन, शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। ये भारत की ऐडिलेड में दूसरी और ऑस्ट्रेलिया में कुछ छठी जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद पहली टेस्ट जीत हासिल की है।  

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाते हुए जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 323 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर ने 71 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे ने 70 रन की पारी खेली। भारतीय टीम एक समय 5 विकेट पर 282 रन बना चुकी थी लेकिन नाथन लायन की दमदार गेंदबाजी के आगे 307 रन पर सिमट गई, उन्होंने 122 रन देकर 6 विकेट झटके।  

LIVE

Get Latest Updates

10:45 AM

भारत ने ऐडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता, ऑस्ट्रेलिया में छठी टेस्ट जीत

मैच का संक्षिप्त स्कोर: भारत (250 और 307 रन) ने ऑस्ट्रेलिया (235 और 291) को 31 रन से हराया।
 

10:42 AM

भारत की जीत: 119.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष खत्म 291 पर खत्म, भारत ने 31 रन से जीता ऐडिलेड टेस्ट, अश्विन ने जोश हेजलवुड (13) के रूप में झटका ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट। भारत ने ऐडिलेड में 16 साल बाद और कुल अपनी दूसरी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया में ये 45 मैचों में सिर्फ छठी जीत है। अश्विन, शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में झटके 3-3 विकेट। नाथन लायन ने खेली 38 रन की नाबाद पारी। 



 

10:31 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 283/9, नाथन लायन क्रीज पर डटे


117.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 283/9, नाथन लायन ने कमाल की बैटिंग की है, 36 रन पर नाबाद हैं। इशांत के इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया जीत से 40 रन दूर, भारत एक विकेट दूर। हेजलवुड 7 रन बनाकर, लायन के साथ आखिरी विकेट के लिए 24 रन जोड़ चुके हैं।

10:22 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272/9, भारत जीत से एक विकेट दूर

115.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272/9, नाथन लायन का संघर्ष जारी है, भारत के लिए ये जीत कतई आसान नहीं होने वाली है। लायन 29 और हेजलवुड 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी जीत से 51 रन दूर है, भारत को सिर्फ एक विकेट की तलाश है।
 

09:57 AM

ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका, कमिंस को बुमराह ने किया आउट

विकेट! 108.4  ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका, बुमराह ने किया पैट कमिंस (28) को आउट। ऑस्ट्रेलिया ने 259 रन पर गंवाया नौवां विकेट, बुमराह को मिली तीसरी सफलता, टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए अभी 64 रन।
 

09:29 AM

ऑस्ट्रेलिया को 228 पर आठवां झटका, स्टार्क 28 रन बनाकर आउट

विकेट! 100.4  ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका, शमी ने किया मिशेल स्टार्क को आउट, स्टार्क 28 रन बनाकर पंत के हाथों हुए कैच आउट, आउट होने से पहले स्टार्क ने कमिंस के साथ की 41 रन की साझेदारी। भारत जीत से अब सिर्फ 2 विकेट दूर है। शमी को मिली तीसरी सफलता।
 

09:15 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 224/7, जीत के लिए चाहिए 99 रन

98 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 224/7, मिशेल स्टार्क 25 रन और पैट कमिंस 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया जीत से 99 रन दूर हैं। क्या ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उम्मीद फिर से जगा ली है? स्टार्क और कमिंस आठवें विकेट के लिए 37 रन जोड़ चुके हैं।

08:54 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213/7, जीत के लिए चाहिए 110 रन

93 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213/7, पैट कमिंस 14 रन और मिशेल स्टार्क 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी जीत से 110 रन दूर है।

08:36 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/7, कमिंस-स्टार्क की जोड़ी क्रीज पर

88 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/7, पैट कमिंस 10 रन और मिशेल स्टार्क 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी जीत से 127 से बहुत दूर है।
 

08:25 AM

ऑस्ट्रेलिया को 186 पर लगा सातवां झटका, टिम पेन आउट

84.1 ओवर: बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, टिम पेन 41 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट, ऑस्ट्रेलिया 187 रन पर 7 विकेट गंवाकर गंभीर संकट में, भारत जीत से 3 विकेट दूर।
 

08:25 AM

मिशेल स्टार्क के हेलमेट पर लगी बुमराह की जोरदार बाउंसर, फिजियो को आना पड़ा मैदान में

86.4 ओवर:  बुमराह की जोरदार बाउंसर मिशेल स्टार्क के हेलमेट पर लगी। टीम फिजियो ने आकर चेक किया कि कहीं चोट की कोई गंभीर स्थिति तो नहीं है। बाउंसर लगने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल  ह्यूज की दुखद मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया कोई खतरा नहीं लेना चाहता। हालांकि बाउंसर लगने के बावूजद स्टार्क ने एक रन ले लिया था, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 189/7
 

07:33 AM

पांचवें दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 186/6, पेन-कमिंस क्रीज पर

83.0 ओवर: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 186/6, टिम पेन 40 और पैट कमिंस 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 137 रन, भारत को चाहिए 4 विकेट। आज भारत ने पहले सेशन में झटके 2 विकेट, ट्रेविस हेड (14) को शमी ने किया आउट, शॉन मार्श (60) रन बनाकर बुमराह का बने शिकार। 



 

07:26 AM

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 6 विकेट पर 185 रन, टिम पेन- पैट कमिंस क्रीज पर

82.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं, टिम पेन 39 और पैट कमिंस 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों सातवें विकेट के लि 29 रन जोड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी जीत के लिए 138 रन और चाहिए।

07:10 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/6, टिम पेन-पैट कमिंस का संघर्ष जारी

78 ओवर: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 169/6, टिम पेन 26 और पैट कमिंस 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों अब तक 13 रन की साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया जीत से अभी 154 रन दूर है, अब ये लक्ष्य पहाड़ सा लग रहा है

06:45 AM

शॉन मार्श को बुमराह ने किया आउट, ऑस्ट्रेलिया को 156 पर लगा छठा झटका

विकेट! 72.1 ओवर: आखिर में वह विकेट मिली, जिसकी तलाश थी, जसप्रीत बुमराह ने किया शॉन मार्श को आउट, ऑस्ट्रेलिया को 156 रन पर लगा सबसे बड़ा झटका, बुमराह की गेंद पर 60 रन बनाकर मार्श पंत के हाथों हुए कैच आउट, भारत जीत से 4 विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया 156/6, हार के और नजदीक। क्रीज पर हैं टिम पेन (16) और पैट कमिंस (0)



 

06:22 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150/5, मार्श-पेन की जोड़ी क्रीज पर

68 ओवर: ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए अपने 150 रन, शॉन मार्श और टिम पेन अब तक छठे विकेट के लिए 35 रन जोड़ चुके हैं। मार्श 57 और टिम पेन 13 रन पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी लक्ष्य से 173 रन दूर है, भारत को चाहिए 5 विकेट, भारत और जीत के बीच दीवार बनकर खेल रहे हैं शॉन मार्श, भारत को मार्श के विकेट की तलाश है!

पांचवें दिन अब तक हुए 19 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं 46 रन और ट्रेवस हेड का विकेट गंवाया है।

06:00 AM

शॉन मार्श ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 139/5

66 ओवर: शॉन मार्श ने अश्विन की गेंद पर चौका जड़कर 146 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक, मुश्किल वक्त में शानदार पारी। ये टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में मार्श का पहला अर्धशतक है।ऑस्ट्रेलिया 139/5, मार्श 52 और पेन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत से अभी 184 रन दूर।

06:00 AM

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130/5, शॉन मार्श-टिम पेन क्रीज पर

63 ओवर: शमी के इस ओवर में मार्श ने बनाए 2 रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130/5, जीत के लिए अभी चाहिए 193 रन, शॉन मार्श 43 और टिम पेन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ये दोनों छठे विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

05:46 AM

शॉन मार्श-टिम पेन का संघर्ष जारी, ऑस्ट्रेलिया 124/5, जीत का लक्ष्य-323

60 ओवर: हेड के आउट होने के बाद कप्तान टिम पेन क्रीज पर, पेन ने इशांत की गेंद पर चौका जड़कर खोला खाता। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/5, शॉन मार्श 41 और पेन 4 रन पर नाबाद। ऑस्ट्रेलिया अभी भी जीत से 119 रन दूर। अश्विन के इस ओवर में मार्श ने 5 रन बनाए।

05:38 AM

इशांत ने दिया पांचवां झटका, 115 पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पविलियन में

विकेट! 56.4 ओवर: इशांत शर्मा ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, पांचवें दिन मेजबान टीम को लगा पहला झटका। ट्रेविड हेड 14 रन बनाकर रहाणे के हाथों हुए कैच आउट, 115 पर ऑस्ट्रेलिया की आधई टीम पविलियन में। 



 

05:31 AM

भारत जीत से 6 विकेट दूर, ऐडिलेड में मिलेगी दूसरी जीत?

भारत ने अब तक ऐडिलेड में 11 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है जबकि 7 मैच गंवाएं हैं। एकमात्र जीत भी 16 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002-03 की सीरीज के दौरान मिली थी। क्या टीम इंडिया ऐडिलेड में दूसरी जीत हासिल कर पाएगी, उसे ऑस्ट्रेलिया के 6 और विकेट हासिल करने की जरूरत है।



 

05:27 AM

शॉन मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 115/4

56.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन अब तक 7 ओवर में 11 रन बनाए हैं। मार्श 36 और ट्रेविस हेड 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी चाहिए 208 रन, मार्श-हेड की जोड़ी 31 रन की साझेदारी कर चुकी है।
 

Open in app