भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 3 मैचों की वनडे सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

भारत की अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका-19 टीम को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

By भाषा | Published: December 27, 2019 01:58 PM2019-12-27T13:58:58+5:302019-12-27T13:58:58+5:30

India Under 19 team beat South Africa Under 19 team by 9 wickets in 1st Youth ODI, take lead by by 1-0 in 3 Match Series | भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 3 मैचों की वनडे सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

भारत की अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को नौ विकेट से हरा दिया।

googleNewsNext
Highlightsभारत की अंडर-19 टीम ने पहले युवा वनडे क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम 48.3 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में एक विकेट खोकर 190 रन बना लिए।

भारत की अंडर-19 टीम ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करके पहले युवा वनडे क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम 48.3 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में एक विकेट खोकर 190 रन बना लिए। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है।

दक्षिण अफ्रीका का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। ल्यूक ब्यूफोर्ट ने 91 गेंद में सर्वाधिक 64 रन बनाए। भारत की अंडर 19 टीम के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगडे और अथर्व अंकोलेकर को दो दो विकेट मिले।

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 86 और एन तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए। दोनों ने 127 रन की साझेदारी की। सक्सेना ने 116 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े। कुमार कुशाग्र ने नाबाद 43 रन बनाए। दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा।

Open in app