खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत को बता दी रणनीति, इस तरह टेस्ट सीरीज जीत लेगी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होती है तो ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा..

By भाषा | Published: May 8, 2020 06:31 PM2020-05-08T18:31:50+5:302020-05-08T18:31:50+5:30

India need to subdue Warner, Smith of they are to win series in Australia again, says Ian Chappell | खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत को बता दी रणनीति, इस तरह टेस्ट सीरीज जीत लेगी टीम इंडिया

खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत को बता दी रणनीति, इस तरह टेस्ट सीरीज जीत लेगी टीम इंडिया

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा है कि अगर भारतीय टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जल्दी आउट नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलिया में इस साल टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सकेगी। 

इयान चैपल ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ शो में कहा, ‘‘मुझे इस श्रृंखला का इंतजार है। यह काफी रोचक होगी। भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत होगी।’’ 

चैपल ने कहा, ‘‘इस बार भारत के लिये चुनौती कठिन होगी क्योंकि स्मिथ और वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे। भारतीय टीम हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है।’’ 

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में वॉर्नर और स्मिथ नहीं थे क्योंकि दोनों गेंद से छेड़खानी के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे। 

चैपल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना काफी मुश्किल है। उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है। भारतीय टीम तभी जीत सकती है, जब स्मिथ और चैपल को सस्ते में आउट कर दे।’’ उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ है।

Open in app