IND vs AUS: भारत अपनी कमजोरियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को देगा कड़ी टक्कर: एलन बॉर्डर

Allan Border: पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा

By भाषा | Published: June 7, 2019 05:50 PM2019-06-07T17:50:38+5:302019-06-07T17:50:38+5:30

India have got some vulnerabilities, but they also have some world-class performers, says Allan Border before match against Australia | IND vs AUS: भारत अपनी कमजोरियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को देगा कड़ी टक्कर: एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी

googleNewsNext

लंदन, सात जून: पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। ऑस्ट्रेलिया अभी शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पिछले दस वनडे मैच जीते हैं जिनमें भारत के खिलाफ मार्च में दर्ज की गयी तीन जीत भी शामिल हैं। तब ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली की टीम को 3-2 से हराया था।

भारत ने अपने पहले मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया लेकिन बोर्डर का मानना है कि इसे विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं माना जा सकता है। बोर्डर ने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा है, 'उस दिन वे बमुश्किल जीत पाये थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाये थे और फिर रोहित शर्मा भारतीय पारी संवारने में सफल रहे।' 

उन्होंने कहा, 'भारत की भी कुछ कमजोरियां हैं लेकिन उनके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर भी हैं। यह एक अच्छी टीम है।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया को अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। एरॉन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया।

उन्होंने कहा, 'अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये बिना मैच जीत सकते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। अब यही समय है और भारत के खिलाफ अगला मुकाबला कड़ा होगा।' 

बॉर्डर ने कहा, 'यह ऑस्ट्रेलिया के लिये कड़ी चुनौती है लेकिन एक बार वे जब दो अच्छी टीमों का सामना कर लेंगे तो उन्हें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति का सही पता चल जाएगा।'

 

Open in app