Ind vs Win: कोहली के शतक पर भारी पड़ी शाई होप की 95 रनों की पारी, भारत दौरे पर विंडीज की पहली जीत

Ind vs Win: विराट कोहली (107) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: October 27, 2018 10:15 PM2018-10-27T22:15:22+5:302018-10-27T22:15:22+5:30

Ind vs Win: Windies beat India by 43 runs in 3rd ODI | Ind vs Win: कोहली के शतक पर भारी पड़ी शाई होप की 95 रनों की पारी, भारत दौरे पर विंडीज की पहली जीत

तीसरे वनडे में विराट कोहली ने खेली 107 रनों की पारी।

googleNewsNext

विराट कोहली (107) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज ने शाई होप (95) की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और पूरी टीम 47.4 ओवर में 240 रनों पर सिमट गई। पहला मैच गंवाने के बाद विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले मैच में विंडीज को 8 विकेट से हराया था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ था।


284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शिखर धवन (35) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। 88 के स्कोर पर एश्ले नर्स ने शिखर धवन को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया।

इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली एक तरफ क्रीज पर जमे रहे, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते गए। कोहली ने वनडे करियर का 38वां शतक पूरा किया। उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए।

भारत की ओर से अंबाती रायुडू 22, ऋषभ पंत 24, एमएस धोनी 7, भुवनेश्वर कुमार 10, युजवेंद्र चहल 3, खलील अहमद 3 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं कुलदीप में 15 रनों की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए मार्लन सैमुएल्स ने तीन विकेट अपने नाम किए। जेसन होल्डर, ओबेड मैक्कोय और एशले नर्स को दो-दो सफलताएं मिलीं।


इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप के 94 और अंत में एशेल नर्स की 40 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था। होप ने शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 95 रन बनाए। इसके अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 37, कप्तान जेसन होल्डर ने 32 केरन पावेल ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए इस जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली। 

Open in app