IND vs WI: अश्विन के स्थान पर चुने गए तो दिग्गज क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल? बल्ले से जवाब देकर रवींद्र जडेजा ने कर दी बोलती बंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, जबकि जडेजा को मौका दिया गया। इसके बाद से कई दिग्गज क्रिकेटर जडेजा के सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे थे।

By भाषा | Published: August 24, 2019 03:01 PM2019-08-24T15:01:53+5:302019-08-24T15:01:53+5:30

IND vs WI: Ravindra Jadeja reacts to ‘outside’ on being picked over R Ashwin, thanks captain Virat Kohli | IND vs WI: अश्विन के स्थान पर चुने गए तो दिग्गज क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल? बल्ले से जवाब देकर रवींद्र जडेजा ने कर दी बोलती बंद

IND vs WI: अश्विन के स्थान पर चुने गए तो दिग्गज क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल? बल्ले से जवाब देकर रवींद्र जडेजा ने कर दी बोलती बंद

googleNewsNext

रवींद्र जडेजा इस बात से खुश हैं कि वह अर्धशतक जड़कर कप्तान विराट कोहली के उन पर भरोसे पर खरा उतरने में सफल रहे क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके चयन पर काफी सवाल उठाये जा रहे थे।  जडेजा ने 112 गेंद में 58 रन की पारी खेली और इशांत शर्मा (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी निभाई, जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 297 रन पर ऑल आउट हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर प्रदर्शन करने का कोई दबाव नहीं था। निश्चित रूप से आपको अच्छा लगता है जब कप्तान आप पर भरोसा दिखाता है और आपको मुख्य खिलाड़ी मानता है। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है क्योंकि आपका कप्तान आप पर विश्वास दिखा रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं भरोसे को सही ठहराने में सफल रहा। मैं भविष्य में भी ऐसा ही करता रहूंगा। ’’

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया, जबकि जडेजा को मौका मिला। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने अश्विन के बाहर होने पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, मैं भागीदारी निभाना चाहता था। मैं पुछल्ले बल्लेबाज जैसे इशांत, शमी और बुमराह के साथ खेलने पर ध्यान लगा रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने खेल पर ध्यान लगा रहा था। मैं यह नहीं सोच रहा था कि बाहर क्या हो रहा है और दूसरे क्या सोच रहे हैं। मैं मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था।’’

Open in app