IND vs WI-A, Practice Match: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज-ए को मुश्किल में डाला

IND vs WI-A, Practice Match: सलामी बल्लेबाज कावेम हाज (नाबाद 45) के अलावा वेस्टइंडीज ए का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

By भाषा | Published: August 18, 2019 10:04 PM2019-08-18T22:04:49+5:302019-08-18T22:06:06+5:30

IND vs WI-A, Practice Match: West Indies A vs India, 3-day Practice Match: Ishant Sharma takes 2 wickets, West Indies A trail by 218 runs | IND vs WI-A, Practice Match: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज-ए को मुश्किल में डाला

IND vs WI-A, Practice Match: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज-ए को मुश्किल में डाला

googleNewsNext

इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच तक अपना पलड़ा भारी रखा। भारत ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 297 रन पर ही पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ए की शुरुआत खराब रही और टीम इशांत (10 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (सात रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 79 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

सलामी बल्लेबाज कावेम हाज (नाबाद 45) के अलावा वेस्टइंडीज ए का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इशांत ने पांचवें ओवर में ही जेरेमी सोलोजानो (09) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर ब्रेंडन किंग (04) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज ए का स्कोर दो विकेट पर 30 रन किया।

अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो भी 11 रन बनाने के बाद उमेश की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे जबकि रविंद्र जडेजा ने जेसन मोहम्मद (06) को रन आउट करके वेस्टइंडीज ए को चौथा झटका दिया। लंच के समय जोनाथन कार्टर दो रन बनाकर हाज का साथ निभा रहे थे। हाज ने 88 गेंद की अपनी पारी में अब तक सात चौके मारे हैं।

Open in app