IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता तीसरा वनडे मैच, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 37.1 ओवर में 169 रनों में ही सिमट गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2022 09:01 PM2022-02-11T21:01:08+5:302022-02-11T21:19:06+5:30

IND vs WI 3rd ODI Team India won by 96 runs clean sweep against West Indies | IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता तीसरा वनडे मैच, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता तीसरा वनडे मैच, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

googleNewsNext
Highlightsप्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शिराज ने 3-3 विकेट झटकेवेस्टइंडीज टीम महज 37.1 ओवर में 169 रनों में ही सिमटी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। भारत ने तीसरे वनडे में 96 रनों से जीत दर्ज की। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 37.1 ओवर में 169 रनों में ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शिराज ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर और कुल यादव ने दो-दो विटक चटकाए।

वहीं वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने बेहद कमजोर नजर आई। एक अंतराल के बीच कैरिबियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। ओडियन स्मिथ ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए। मेहमान टीम के पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार पाने असफल रहे। शुरूआती क्रम के बल्लेबाज दीपक चाहर और मोहम्मद शिराज की घातक गेंदबाजी के सामने में दबाव में दिखे। 

इस सीरीज में भारतीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 विकेट झटके। पी कृष्णा ने 7 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले अजित अगरकर के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की तारीफ की। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रसिद्ध कृष्णा मैन ऑफ सीरीज चुने गए। वहीं श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दस विकेट खोकर 265 रन बनाए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। श्रेयस ने 111 गेंदो का सामना किया। इसके अलावा भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 54 गेंदों में 56 रन बनाए। 

Open in app