IND vs WI 2nd ODI: विराट से कैप लेकर बचपन का सपना सच हुआ, हरफनमौला दीपक हुड्डा बोले-धोनी या कोहली से पदार्पण कैप पाना था, देखें वीडियो

IND vs WI 2nd ODI: हरफनमौला दीपक हुड्डा ने कहा कि टीम इंडिया के कोट राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का अहसास ही अलग है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2022 02:02 PM2022-02-10T14:02:39+5:302022-02-10T14:04:13+5:30

IND vs WI 2nd ODI virat kohli Deepak Hooda dreams and motivation cap Childhood dream debut ms Dhoni watch video | IND vs WI 2nd ODI: विराट से कैप लेकर बचपन का सपना सच हुआ, हरफनमौला दीपक हुड्डा बोले-धोनी या कोहली से पदार्पण कैप पाना था, देखें वीडियो

राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और कोहली से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं।

googleNewsNext
Highlightsटीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है।2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।विराट कोहली से कैप लेकर बहुत अच्छा लगा।

IND vs WI 2nd ODI: हरफनमौला दीपक हुड्डा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत की कैप विराट कोहली से हासिल करने से उनका बचपन का सपना सच हो गया ।

 

हुड्डा का हमेशा से सपना भारत के लिये खेलना और एम एस धोनी या कोहली से पदार्पण कैप पाना था। उन्होंने वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में 44 रन से जीत के बाद ‘बीसीसीआई टीवी’ पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा ,‘‘ पहले वनडे में मैने भारत के लिये पदार्पण किया। यह अद्भुत अहसास था। इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले भी जब मैं टीम में आया तो विराट भाई नहीं थे । मैने बड़े होते हुए उन्हें एक लीजैंड बनते देखा । माही भाई पहले ही एक लीजैंड थे। मेरा बचपन का सपना इन दोनों में से किसी से भारत की कैप पाना था। कोहली से कैप लेकर बहुत अच्छा लगा।’’ हुड्डा को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।

यह पूछने पर कि राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिये उनकी प्रेरणा क्या रही, उन्होंने कहा ,‘मैंने लक्ष्य से भटके बिना प्रक्रिया पर फोकस किया। अच्छी चीजों में समय लगता है लेकिन आपको तैयार रहना होता है।’’ उन्होंने कहा कि वह कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और कोहली से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ द्रविड़, रोहित और कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का अहसास ही अलग है। उनसे सीखने के लिये बहुत कुछ है । मैं वही कोशिश कर रहा हूं।’’ 

Open in app