Highlightsटीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था।दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।तीसरे टी20 में जीत के बाद भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।
बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था, जबकि दूसरे टी-20 मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज जीतकर बड़ा इतिहास रच दिया। ( यह भी पढ़ें: Ind Vs SA Women T20: शिखा, रुमेली और राजेश्वरी की धमक से भारत 54 रन से जीता, सीरीज पर 3-1 से कब्जा )
डुमिनी-जोंकर नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने शिखर धवन को हाथों रीजा हेंडरिक्स को कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेंडरिक्स 13 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर और जेपी डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका पारी को संभाला और लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर सुरेश रैना ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर डेविड मिलर को किया आउट, मिलर 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी ने 55 और क्रिस्चियान जोंकर ने 49 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। दूसरे टी20 में 30 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले हेनरिक क्लासेन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने 5 और फरहान बेहरडीन ने 15 रनों का योगदान दिया। ( यह भी पढ़ें: IND VS SA, 3rd T20: विराट ने नहीं खेला फाइनल मैच तो रोहित ने की कप्तानी, जानिए क्या है वजह )
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना को एक-एक सफलता मिली। वहीं अक्षर पटेल खासे महंगे साबित हुए और अपने एक ओवर में 16 रन दिए।
भारतीय टीम की शुरुआत भी रही खराब
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत डगमगाई हुई रही। विराट कोहली के स्थान पर टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा (11) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उन्हें जूनियर डाला ने पगबाधा आउट कर मेहमान टीम की पहला विकेट गिराया।
इस बीच, क्रिस मौरिस ने छठे ओवर में शिखर धवन (47) को लगभग पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन शम्सी ने कैच चूक कर धवन को जीवनदान दिया। इसके बाद, धवन ने सुरेश रैना (43) के साथ 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 79 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रैना को तबरेज शम्सी ने आउट किया। रैना लंबा शॉट मारने की कोशिश में बाउंड्री पर खड़े बेहरादीन के हाथों लपके गए।
एक बार फिर धवन की किस्मत मे उनका साथ दिया। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर शम्सी धवन को कैच करने का अवसर चूक गए। हालांकि, पिछले मैच में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले मनीष पांडे (13) को जीवनदान नहीं मिल पाया।
पिछले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहने वाले डाल की गेंद पर पांडे लंबा शॉट लगाकर चौका लगाने की आस में मिलर के हाथों लपके गए। दो बार अच्छी किस्मत से बचने वाले धवन भी इसके बाद ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए। वह डाला की ही गेंद पर रन आउट हो गए।
धवन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (21) और महेंद्र सिंह धोनी (12) ने टीम की पारी संभाली। दोनों ने 25 रन ही जोड़े थे कि एक बार फिर परेशानी बनकर खड़े हुए डाला ने इस बार धोनी को अपना शिकार बनाया। धोनी मिलर के हाथों कैच आउट हुए। धोनी जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 151 था।
धोनी के आउट होने के बाद मौरिस ने पांड्या को अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया। पांड्या विकेट के पीछे खड़े हेनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए। मौरिस ने इसके बाद दिनेश कार्तिक (13) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद अक्षर पटेल (नाबाद1) औ? भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 3) ने टीम को निर्धारित ओवर समाप्त होने तक 172 के स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस पारी में डाला ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मौरिस को दो और शम्सी को एक सफलता मिली।