IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा।

By रुस्तम राणा | Published: December 25, 2021 03:20 PM2021-12-25T15:20:45+5:302021-12-25T15:20:45+5:30

IND vs SA, 1st Test Match Live Streaming know every information here | IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

IND vs SA, 1st Test Match (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा मुकाबलादोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा

साउथ अफ्रीका दौरे में गई भारतीय क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेजबान टीम के साथ खेला जाएगा। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल बतौर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला विदेशी दौरा है और टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती में अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें रहने वाली है। 

इस सीरीज में भारतीय टीम का उप-कप्तान केएल राहुल को चुना गया है। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाने पर उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने यह साफ कर दिया था कि टीम 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के बीच में से एक खिलाड़ी को चुनना काफी कठिन है। हालांकि रहाणे की फॉर्म को लेकर कई सवाल बने हुए हैं। 

कब, कहां और कैसे देखें मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। यह पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं, जबकि मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मागाला, रयान रिकेल्टन, डुआन ओलिवियर।

Open in app