IND vs NZ: पहली बार रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, 17 नवंबर को पहला टी20 मैच, जानें भारत और न्यूजीलैंड के सभी आंकड़े, कौन किस पर भारी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में बुधवार को होने वाले जयपुर में इस समय सर्दियों की ठंडक महसूस की जा सकती है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 15, 2021 07:12 PM2021-11-15T19:12:10+5:302021-11-15T19:13:34+5:30

IND vs NZ T20I series rohit sharmaHead to Head India and New Zealand begin November 17 in Jaipur | IND vs NZ: पहली बार रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, 17 नवंबर को पहला टी20 मैच, जानें भारत और न्यूजीलैंड के सभी आंकड़े, कौन किस पर भारी

जयपुर आठ साल बाद पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।

googleNewsNext
Highlightsजयपुर में 17 नवंबर बुधवार से सफेद गेंद से एक्शन की शुरुआत होगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला इसी समय शुरू होगा।यूएई में हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में ओस की बड़ी भूमिका रही थी।

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शुरू हो रहा है। दोनों देश टी20 चैंपियन नहीं बन पाए। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू होगा। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 19 और 21 नवंबर को खेला जायेगा।

इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज के मैच कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान काफी अधिक ओस गिरने की संभावना है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम को अधिक फायदा नहीं होगा। जयपुर आठ साल बाद पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की तैयारी कर रहा है।

यहां 2013 में खेले गए पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया के 359 रन के लक्ष्य को सिर्फ 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने शतक जड़े थे।

राजस्थान क्रिकेट में प्रशासनिक संकट के कारण जयपुर को पिछले लगभग एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का मौका नहीं मिला। जयपुर फरवरी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी भी करेगा। दर्शकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और ऐसे में 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है।

भारत और न्यूजीलैंडः हेड टू हेड (सभी टी20 मैच) (Head to Head-All T20I games)

कुल मैचः 17

भारत जीताः 6

न्यूजीलैंडः 9

टाईः 2

हेड टू हेड (भारत में T20I खेल)

कुल मैचः 5

भारतः 2

न्यूजीलैंडः 3

सर्वाधिक रन/ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ीः

भारत खिलाड़ी का नाम पारी/रनः

रोहित शर्मा 14/352

विराट कोहली 10/311

केएल राहुल 6/242

न्यूजीलैंड खिलाड़ी का नाम पारी/रनः

कॉलिन मुनरो 12/426

केन विलियमसन 12/358

रॉस टेलर 13/349।

Open in app