NZ Vs IND: मिताली राज ने रच दिया इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया कारनामा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे महिला वनडे मुकाबले में मिताली राज ने 66 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। महिला क्रिकेट में ये भारत और न्यूजीलैंड के बीच 50वां वनडे मैच है।

By विनीत कुमार | Published: February 15, 2022 09:10 AM2022-02-15T09:10:54+5:302022-02-15T09:10:54+5:30

IND VS NZ Mithali Raj becomes first player to score 5000 Women ODI runs as captain | NZ Vs IND: मिताली राज ने रच दिया इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया कारनामा

फोटो- आईसीसी

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिताली राज ने 81 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली।मिताली राज ने तीन चौके लगाए, विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ शतकीय साझेदारी निभायी।महिला क्रिकेट में मिताली बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

क्वींसटाउन (न्यूडीलैंड): भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला क्रिकेट में वे बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं। न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल मैदान पर दूसरे वनडे में नाबाद 66 रनों की पारी खेलते हुए मिताली राज ने यह कारनामा किया।

मिताली से पीछे ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का नाम है जिन्होंने 4150 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवार्ड्स (3523) हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (3214) और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (3016) हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शाबिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। 

भारत ने मिताली के नाबाद 66 और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की 65 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना चुकी थी। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 12 फरवरी को 62 रनों से जीता था।

NZ Vs IND: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में बने ये रिकॉर्ड भी

- न्यूजीलैंड की कप्तान ऐमी सैटरवेट का ये 135वां एकदिवसीय मैच है। वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक वनडे खेलने खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सारा मैक्गलाशन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 134 वनडे न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं।

- भारत की ऋचा घोष महिला वनडे में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बन गई हैं। उन्होंने 18 साल 140 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। उनसे पहले कारू जैन ने 2004 में 18 साल और 179 दिन की उम्र में जबकि अंजू जैन ने 1992 में 18 साल और 343 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।

- एक दिलचस्प बात ये भी हुई कि मिताली राज और ऋचा घोष ने जब दूसरे वनडे में शतकीय साझेदारी की तो ये पहली ऐसी जोड़ी बन गई (पुरुष और महिला क्रिकेट मिलाकर) जिसमें एक खिलाड़ी का इंटरनशनल डेब्यू दूसरे खिलाड़ी के जन्म से पहले हो गया था। मिताली ने 1999 में डेब्यू किया था जबकि ऋचा का जन्म 2003 में हुआ।

- महिला क्रिकेट में दूसरा वनडे मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 50वां वनडे मुकाबला भी है। साथ ही ये दूसरी बार है जब भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 230 से अधिक रन बनाए हैं। आज 270/6 से पहले भारत ने 2017 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 265 रन बनाए थे।

Open in app