IND vs ENG: भारतीय विकेटों पर विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल, फोक्स ने कहा- 11 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी, अश्विन और सिराज को स्टंप किया

IND vs ENG: इस तरह की परिस्थितियों में आपको कुछ अलग सोचने का प्रयास करना होता है और सीखना होता है क्योंकि ये (मेरे लिए) स्वाभाविक परिस्थितियां नहीं हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2024 01:12 PM2024-01-31T13:12:46+5:302024-01-31T13:14:07+5:30

IND vs ENG Ben Fox said Wicketkeeping on Indian wickets is most difficult returned to Test cricket after 11 months, stumped Ravichandran Ashwin and Mohammed Siraj | IND vs ENG: भारतीय विकेटों पर विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल, फोक्स ने कहा- 11 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी, अश्विन और सिराज को स्टंप किया

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैंने स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के बाहर काफी विकेटकीपिंग की है।असमान उछाल के कारण भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग सबसे मुश्किल है। सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के बेन फोक्स का मानना है कि भारतीय विकेटों पर विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है और विकेटकीपर को कुछ अलग सोचने की जरूरत होती है। ग्यारह महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे फोक्स ने हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को स्टंप किया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीतकर पांच टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। फोक्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 34 रन बनाए और ओली पोप (196) के साथ 112 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने फोक्स के हवाले से कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में आपको कुछ अलग सोचने का प्रयास करना होता है और सीखना होता है क्योंकि ये (मेरे लिए) स्वाभाविक परिस्थितियां नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘मैंने स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के बाहर काफी विकेटकीपिंग की है और स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग की है लेकिन मुझे लगता है कि असमान उछाल के कारण भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग सबसे मुश्किल है।’ यह 30 वर्षीय खिलाड़ी सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।

फोक्स ने कहा, ‘इस बात की अच्छी संभावना है कि अगला मैच कड़ा होने वाला है। स्पष्ट रूप से विकेटकीपिंग के लिए यह काफी मुश्किल जगह है और आप इसके बारे में जानते हैं। आपको मुश्किल लम्हों या मुश्किल दिन का सामना करना होगा।’

इंग्लैंड ने 2021 में भारत के अपने पिछले दौरे पर भी पहला टेस्ट जीता था लेकिन इसके बाद पूरी तरह स्पिन की अनुकूल पिचों पर अगले तीन मैच गंवाकर चार मैच की श्रृंखला हार गया था। फोक्स ने उस श्रृंखला को याद करते हुए कहा, ‘‘वे तीनों संभवतः सबसे खराब पिचें थीं जिन पर मैंने बल्लेबाजी की है। वे भयानक विकेट थे और मुझे बस टिके रहने का तरीका ढूंढना था।’

Open in app