Ind vs Aus, 2nd Test: टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, 112 रन पर गंवाए 5 विकेट

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे।

By सुमित राय | Published: December 17, 2018 03:38 PM2018-12-17T15:38:12+5:302018-12-17T15:38:12+5:30

Ind vs Aus, 2nd Test: India Score 112-5 at Day 4 Stumps | Ind vs Aus, 2nd Test: टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, 112 रन पर गंवाए 5 विकेट

हनुमा विहारी

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम लक्ष्य से अभी भी 175 रन दूर है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 243 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पहली पारी में मिली 43 रनों की बढ़त के आधार पर भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 326 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 283 रनों पर सिमट गई थी।

ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। मिशेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (4) को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया।

शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली (17) ने मुरली विजय (20) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाथन लायन ने एक बार फिर कोहली को आउट किया और 48 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। इसके बाद मुरली विजय भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 55 के स्कोर पर नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (30) ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और 43 रनों की साझेदारी, लेकिन जोश हेजलवुड ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। हेजलवुड ने रहाणे को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पांचवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए हैं। इसके अलावा मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 4 विकेट पर 132 रन से आगे खेलते हुए 243 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 58 रन जोड़े, लेकिन दूसरे सेशन में मोहम्मद शमी कंगारुओं पर कहर बनकर टूटे। शमी ने लगातार दो गेंदों पर पेन और फिंच को आउट कर मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया। 

इसके बाद शमी ने उस्मान ख्वाजा (72) को बाउंसर से चकमा दिया और विकेट के पीछे कैच कराया। ख्वाजा टीम के 198 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने 37, एरॉन फिंच ने 25, मार्कस हैरिस ने 20, शॉन मार्श ने 5, पीटर हैंडसकोंब ने 13, टेविस हेड ने 19, पैट कमिंस ने एक और मिशेल स्टार्क ने 14 रनों का योगदान दिया। पीटर हैंडसकोंब 17 रन बनाकर नाबाद रहे।  

भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 24 ओवर में 56 रन देकर छह विकेट लिए। यह शमी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। शमी ने चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 25.2 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट और ईशांत शर्मा ने 16 ओवर में 45 रन पर एक विकेट झटके।

Open in app