Ind Vs Aus 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, टीम इंडिया में श्रेयष अय्यर को जगह, ये खिलाड़ी बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2023 09:18 AM2023-02-17T09:18:03+5:302023-02-17T10:03:49+5:30

Ind vs Aus 2nd Test Delhi, Australia win toss, opt to bat against India | Ind Vs Aus 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, टीम इंडिया में श्रेयष अय्यर को जगह, ये खिलाड़ी बाहर

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जीता टॉस (फोटो- बीसीसीआई)

googleNewsNext
Highlightsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जा रहा मैच।भारतीय टीम में एक बदलाव, सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयष अय्यर प्लेइंग-11 में शामिल।ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं, भारत इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने  भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ये मुकाबला चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है क्योंकि वे अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में एक बदलाव किया है। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयष अय्यर को प्लाइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने मैट रेनशा की जगह ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड की जगह मैथ्यू कुहनमैन को शामिल किया है। कुहनमैन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनमैन।

बता दें कि भारतीय टीम के लिए केएल राहुल का लंबे अरसे से चल रहा खराब फॉर्म सबसे बड़ी चिंता की वजह है। पुजारा के लिए यह टेस्ट खास है। उनके करियर का यह 100वां टेस्ट है, जहां तक पहुंचने में उन्हें 13 साल लगे। पुजारा 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस व्यक्तिगत उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे। 

पुजारा अभी तक 19 शतक और 7000 से अधिक रन बना चुके हैं। वह 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय भी बन गए हं।

Open in app