जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की 201 रनों की बड़ी जीत में चमके इमाम और शादाब खान

इमाम उल हक ने 128 रन की पारी खेली जबकि उनके जोड़ीदार फखर जमां ने 60 रन बनाए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 13, 2018 09:13 PM2018-07-13T21:13:16+5:302018-07-13T21:13:16+5:30

imam ul haq century as pakistan beat zimbabwe by 201 runs in 1st odi | जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की 201 रनों की बड़ी जीत में चमके इमाम और शादाब खान

Imam ul Haq

googleNewsNext

बुलावायो, 13 जुलाई: सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के शतक और लेग स्पिनर शादाब खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 201 से करारी शिकस्त दी। इमाम ने 128 रन की पारी खेली जबकि उनके जोड़ीदार फखर जमां ने 60 और आसिफ अली ने 46 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 308 रन बनाये। 

जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में 35 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से रेयान मर्रे ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाये। शादाब ने 32 रन देकर चार जबकि उस्मान खान और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिये। पाकिस्तान ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जिम्बाब्वे ने जीता और पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान की भी शुरुआत शानदार रही और फखर जमां के साथ इमाम ने पहले विकेट के लिए 24.2 ओवर में 113 रन जोड़ दिए। इमाम ने 134 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए। वहीं, फखर ने 70 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

आसिफ अली ने भी 46 रनों का अहम योगदान दिया। इसके अलावा बाबर आजम ने 30 रन और शोएब मलिक ने 22 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से टेंडाइ चतारा और डोनाल्ड टिरिपानो ने 2-2 विकेट झटके।

पाकिस्तान की ओर से मिले बड़े लक्ष्य के सामने जिम्बाब्ने की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और लगातार अंतराल पर गिरते विकेटों के कारण वह कहीं भी मुकाबले में नहीं दिखा। पूरी टीम 35 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई।

Open in app