माइकल होल्डिंग ने कहा, 'अगर टी20 वर्ल्ड कप टलता है तो बीसीसीआई को आईपीएल कराने का पूरा अधिकार'

Michael Holding: पूर्व विंडीज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा है कि अगर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है तो बीसीसीआई को उस दौरान आईपीएल कराने का अधिकार है

By भाषा | Published: June 8, 2020 08:45 AM2020-06-08T08:45:53+5:302020-06-08T08:48:47+5:30

If There is no T20 World Cup, then BCCI has all rights to organise IPL: Michael Holding | माइकल होल्डिंग ने कहा, 'अगर टी20 वर्ल्ड कप टलता है तो बीसीसीआई को आईपीएल कराने का पूरा अधिकार'

बीसीसीआई आईपीएल 2020 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में करा सकता है (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsटी20 वर्ल्ड कप टलने की सूरत में बीसीसीआई को आईपीएल कराने का अधिकार है: माइकल होल्डिंगआईपीएल 2020 को कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए किया गया है स्थगित

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है।

बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है। होल्डिंग ने इंस्टाग्राम पर निखिल नाज से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।’’ 

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा। अब इस लीग का आयोजन कब होगा, इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टलने की सूरत में वह इसे अक्टूबर-नवंबर विंडों में आयोजित कर सकता है।

माना जा रहा है कि अगर आईपीएल का आयोजन नहीं हो पाता है तो बीसीसीआई को करीब 4000 करोड़ का नुकसान हो सकता है, जिसका असर उसकी वित्तीय स्थिति पर भी पड़ना तय है। ऐसा होने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वेतन में कटौती भी संभव है।

Open in app