अजिंक्य रहाणे को 'वर्ल्ड कप' खेलने का भरोसा, बताया कैसे आईपीएल बनाएगा उनकी राह

Ajinkya Rahane: भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अब भी वर्ल्ड कप में खेलने का भरोसा है, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा है कि आईपीएल उनके लिए मददगार साबित होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2019 05:32 PM2019-03-16T17:32:32+5:302019-03-16T17:32:32+5:30

If I do well in IPL, the World Cup slot will automatically come, says Ajinkya Rahane | अजिंक्य रहाणे को 'वर्ल्ड कप' खेलने का भरोसा, बताया कैसे आईपीएल बनाएगा उनकी राह

अजिंक्य रहाणे को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में एंट्री की उम्मीद

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी20 और वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले मिडिल ऑर्डर की उलझन सुलझाना बाकी है। खासतौर पर नंबर-4 स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया। हालांकि इसके लिए अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला। 

लेकिन इस स्टार टेस्ट बल्लेबाज का कहना है कि अगर उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें खुदबखुद वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा। 

रहाणे ने अब तक भारत के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं और 35.26 के औसत से 2962 रन बनाए, जिनमें तीन शतक औक 24 अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे भारत के लिए वनडे में ओपनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं, जो उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने के लिए एक प्रबल दावेदार बनाते हैं।  

30 वर्षीय रहाणे ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप को लेकर कोई दबाव नहीं लेंगे और उनकी नजरें आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे प्रदर्शन पर हैं।

रहाणे ने बताया, आईपीएल कैसे खोलेगा उनकी वर्ल्ड कप की राह

रहाणे ने कहा, 'विश्व कप में जगह बनाने के लिए मेरा दृष्टिकोण अलग नहीं होगा क्योंकि आखिर में आप क्रिकेट ही खेल रहे हैं, फिर चाहे वह आईपीएल हो या कोई और टूर्नामेंट। आपको रन बनाना होगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात होगी राजस्थान रॉयल्स के लिए सोचना बजाय कि आगे के रास्ते के बारे में सोचने के। अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं तो वर्ल्ड कप (जगह) अपने आप आ जाएगी।'

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहाणे ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको खुद को व्यक्त करना जरूरी है और उन चीजों के बारे में तनाव नहीं लेना है जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं।' ध्यान आईपीएल पर है।'

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगा।

Open in app