ICC World Test Championship Points Table: तीसरे पायदान पर पहुंचा इंग्लैंड, भारत अब भी नंबर-1

ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराकर एक पायदान की छलांग लगा ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 21, 2020 02:07 PM2020-07-21T14:07:20+5:302020-07-21T14:30:02+5:30

ICC World Test Championship Points Table: | ICC World Test Championship Points Table: तीसरे पायदान पर पहुंचा इंग्लैंड, भारत अब भी नंबर-1

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

googleNewsNext
Highlightsमैनचेस्टर में इंग्लैंड ने दी वेस्टइंडीज को मात।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल तीसरे स्थान पर इंग्लैंड।भारत 360 अंकों के साथ नंबर-1

ICC World Test Championship Points Table:  इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 312 रन का टारगेट रखा। इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज महज 198 रन पर सिमट गई।

इसी के साथ इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से अपने नाम किया था। अब आखिरी मैच इसी मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 टीमें

टीम इंडिया 9 में से 7 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत के 360 अंक हैं और वह इस तालिका में टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 में से 7 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, क्योंकि उसके प्वाइंट (296) भारत से कम हैं।

तीसरे स्थान पर पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने ICC World Test Championship के अंतर्गत अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के इस वक्त 186 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं चौथे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने 7 में से 3 मैच जीते हैं, जिससे उसके 180 अंक हैं।

इंग्लैंड ने 11 में से 6 मैच जीते हैं।
इंग्लैंड ने 11 में से 6 मैच जीते हैं।

ICC World Test Championship Points Table (2019-2021)

टीममैचजीतहारटाईड्रॉरद्दअंक
भारत972000360
ऑस्ट्रेलिया1072010296
इंग्लैंड1164010186
न्यूजीलैंड734000180
पाकिस्तान522010140
श्रीलंका41201080
वेस्टइंडीज41300040
साउथ अफ्रीका71600030
बांग्लादेश3030000

पाकिस्तान ने 5 में से 2, जबकि श्रीलंका ने 4 में से 1 मैच जीता है। पाकिस्तान की टीम 140 प्वाइंट्स के साथ पांचवें, जबकि श्रीलंका 80 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज अंकतालिका में सातवें पायदान पर है।
वेस्टइंडीज अंकतालिका में सातवें पायदान पर है।

वेस्टइंडीज सातवें पायदान पर, बांग्लादेश खाता भी नहीं खोल सका

वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह फिलहाल सातवें पायदान पर ही टिका है। वहीं साउथ अफ्रीका (30 अंक) आठवें पायदान पर है। इस तालिका में बांग्लादेश इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपना खाता नहीं खोला है। बांग्लादेश ने अपने तीनों ही मैच हारे हैं।

Open in app