World Cup के लिए रवाना होने से पहले कोहली ने कहा- टूर्नामेंट में प्रेशर से निपटना सबसे जरूरी

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की।

By सुमित राय | Published: May 21, 2019 03:51 PM2019-05-21T15:51:34+5:302019-05-21T16:13:03+5:30

ICC World Cup: Virat Kohli and Ravi Shastri address the media before leaving for England | World Cup के लिए रवाना होने से पहले कोहली ने कहा- टूर्नामेंट में प्रेशर से निपटना सबसे जरूरी

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है।

googleNewsNext
Highlightsअपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए भारतीय टीम 22 मई को सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर से निपटना सबसे जरूरी है।रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम में एमएस धोनी की बड़ी भूमिका है।

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की। अपने वर्ल्ड कप अभियान के लिए भारतीय टीम बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर से निपटना सबसे जरूरी है। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता। हमारे पास एकमात्र उम्मीद अच्छी क्रिकेट खेलने की है। हमारी टीम विश्व कप में बहुत संतुलित और आत्मविश्वास से भरी है। हमारे सभी खिलाड़ी आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं।'

कोहली ने कहा, 'यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। इस विश्व कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।'

कोहली ने कहा, 'यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा। इस विश्व कप में हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।'


भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो कप वापस आ सकता है। इसके लिए मजबूत प्रतिस्पर्धा है। यहां तक कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की तुलना में बहुत मजबूत हैं।'

केदार जाधव की चोट पर टीम के कोच रवि शास्त्री ने स्थिति औपचारिक तौर पर स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा, 'केदार जाधव पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं।'

रवि शास्त्री ने टीम में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के रोल के बारे में बात करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप टीम में धोनी की बड़ी भूमिका हैं। एक पूर्व कप्तान होने के नाते उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से टीम की मदद कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। इस प्रारूप में उनसे बेहतर कोई नहीं है खासकर उन पलों में जो खेल को बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए, उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया। वह वर्ल्ड कप में एक बड़े खिलाड़ी होंगे।'


बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है और भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इससे पहले भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा।

Open in app