ICC World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कुलदीप यादव को सर्वश्रेष्ठ बताया, कहा- उनके जैसा स्पिनर किसी टीम के पास नहीं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने कहा है कि कुलदीप मैच विजेता खिलाड़ी है और मेरा मानना है कि वह इस विश्व कप का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। आलम ने रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी को खतरनाक कहा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2023 05:02 PM2023-09-30T17:02:52+5:302023-09-30T17:04:11+5:30

ICC World Cup 2023 Former Pakistan captain Intikhab Alam called Kuldeep Yadav best spinner | ICC World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कुलदीप यादव को सर्वश्रेष्ठ बताया, कहा- उनके जैसा स्पिनर किसी टीम के पास नहीं

कुलदीप ने इस साल 17 वनडे मैचों में 16.03 की औसत से 33 विकेट लिए हैं

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने कुलदीप यादव की तारीफ की इंतिखाब आलम ने कुलदीप को विश्वकप का बेस्ट स्पिनर बतायाकहा- रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी खतरनाक है

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम का मानना ​​है कि कुलदीप यादव आगामी विश्व कप में भाग लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनकी मौजूदगी 50 ओवर के प्रारूप के बीच के ओवरों में भारत के लिए फायदेमंद होगी। इस 28 साल के बांए हाथ के गेंदबाज को विश्व कप के दौरान घरेलू मैदान पर भारत के तुरुप के इक्के के रूप में देखा जा रहा है।

कुलदीप के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। कुलदीप ने इस साल 17 वनडे मैचों में 16.03 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। घुटने की चोट से वापसी के बाद कुलदीप ने अपनी हाथों की गति और एंगल पर काम किया है, जिससे उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेने में मदद मिली है। आलम ने कहा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप की मौजूदगी से भारत का पलड़ा भारी रहेगा।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान  ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत ने जिस तरह से एशिया कप और उसका फाइनल खेला उससे पता चलता है कि उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। उनके पास शानदार स्पिन गेंदबाज है। कुलदीप विश्व कप में बड़ी भूमिका निभायेंगे। वह हर टीम के बल्लेबाज को चुनौती पेश करेंगे। ’

उन्होंने कहा, ‘रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी खतरनाक है। कुलदीप मैच विजेता खिलाड़ी है। मेरा मानना है कि वह इस विश्व कप का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। भारत के पास अब रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है।’  81 साल के पूर्व दिग्गज ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारत इस विश्व के खिताब का बड़ा दावेदार है। 

बता दें कि आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। 28 सितंबर को बीसीसीआई ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा की। विश्वकप के लिए भारतीय टीम ऐसी है..

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,  रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

(इनपुट - भाषा)

Open in app