एबी डिविलियर्स के समर्थन में आए विराट कोहली, कहा, 'आप सबसे ईमानदार और समर्पित व्यक्ति हैं'

Virat Kohli supports AB de Villiers: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टीम चयन विवाद में एबी डिविलियर्स का समर्थन किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 13, 2019 01:40 PM2019-07-13T13:40:53+5:302019-07-13T13:40:53+5:30

ICC World Cup 2019: Virat Kohli supports AB de Villiers, says, 'You are the most honest man' | एबी डिविलियर्स के समर्थन में आए विराट कोहली, कहा, 'आप सबसे ईमानदार और समर्पित व्यक्ति हैं'

विराट कोहली ने किया एबी डिविलियर्स का समर्थन

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने दोस्त और आईपीएल के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के समर्थन में सामने आए हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल होने की कोशिश के विवाद पर डिविलियर्स ने अब चुप्पी तोड़ी है।    

डिविलियर्स ने कहा है कि उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले टीम में शामिल होने की मांग नहीं रखी थी और न ही ऐसी कोई कोशिश की थी।

अब इस विवाद में डिविलियर्स का समर्थन करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट मैसेज में कहा है, 'मेरे भाई आप उन सबसे ईमानदार और समर्पित लोगों में से हो, जिन्हें मैं जानता हूं। ये देखना दुर्भाग्यशाली है कि आपके साथ ऐसा हुआ। लेकिन ये बात जान लीजिए कि हम आपके साथ खड़े हैं और आप पर यकीन करते हैं। आपकी निजी जिंदगी में दखल की लोगों की कोशिश दुखद हैं। आपके परिवार को ज्यादा शक्ति और प्यार मिले। मैं और अनुष्का हमेशा आप लोगों के साथ हैं।' 

वर्ल्ड कप के दौरान खड़ा हुआ था डिविलियर्स को लेकर विवाद

वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार के बाद आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डिविलियर्स ने संन्यास से वापसी करते हुए टीम में वापसी का मन बना लिया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी पेशकश ठुकरा दी। 


अब वर्ल्ड कप के बाद डिविलियर्स ने सोशल मीडिया में जारी संदेश में इन अफवाहों को गलत करार देते हुए कहा है, 'फाफ (डुप्लेसिस) और मैं स्कूल के दिनों से दोस्त हैं। विश्व कप के लिए टीम के चुने जाने से दो दिन पहले मैंने उनसे चैट के जरिये संपर्क किया। आईपीएल में मैं अच्छी फॉर्म में था और मैंने अनौपचारिक तौर पर उनसे वही बात पूछी जो मुझे एक साल पहले कही गई थी, कि अगर जरूरत हुई तो मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं।'

डिविलियर्स ने इस बात पर दुख जताया कि वर्ल्ड कप में भारत से दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ उनकी निजी बातचीत मीडिया में लीक कर दी गयी। 

उन्होंने कहा, 'भारत से हार के बाद अचानक ही मेरी बातचीत लीक कर दी गयी और उसमें मुझे गलत तरीके से पेश किया गया। इस बातचीत को न तो मुझसे और न ही फाफ से जुड़े लोगों ने लीक किया था। शायद कोई जो आलोचना का रुख मोड़ना चाहता था। मैं नहीं जानता हूं।'

Open in app