धोनी को वर्ल्ड कप में किस नंबर पर करनी चाहिए बैंटिंग, सचिन तेंदुलकर ने दी राय

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2019 में एमएस धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर अपनी राय दी है, जानिए माही को उन्होंने किस नंबर पर खेलने की दी है सलाह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2019 12:59 PM2019-05-23T12:59:56+5:302019-05-23T13:00:36+5:30

ICC World Cup 2019: MS Dhoni should bat at no. 5 in world cup, feels Sachin Tendulkar | धोनी को वर्ल्ड कप में किस नंबर पर करनी चाहिए बैंटिंग, सचिन तेंदुलकर ने दी राय

धोनी को किस नंबर पर करनी चाहिए बैटिंग, सचिन ने दी राय

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने से महज एक हफ्ते पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर अपनी राय व्यक्त की है।  

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में सीमित ओवरों के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी को पांचवें नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए, जिससे स्टार बल्लेबाज को डेथ ओवरों में आक्रामक बैटिंग का मौका मिल सके। 

सचिन ने वर्ल्ड कप में धोनी के बैटिंग क्रम के लेकर दी सलाह  

ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में सचिन ने धोनी की बैटिंग को लेकर अपनी राय देते हुए कहा, 'मेरी निजी राय है कि धोनी को पांचवें नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए। मैं अब भी नहीं जानता कि टीम संयोजन क्या होगा, लेकिन अगर आपके पास ओपनर्स के रूप में रोहित और धवन हैं, विराट नंबर 3 पर हैं और जो भी नंबर 4 पर है तो धोनी को 5 नंबर पर आना चाहिए और उसके बाद हार्दिक पंड्या जैसा विस्फोटक बल्लेबाज आ सकता है।'

सचिन ने कहा, 'इस तरह से अनुभवी बल्लेबाजों को अच्छे क्रम में रखा जा सकता है और धोनी मैच को आखिर तक ले जा सकते हैं जहां वह हार्दिक के साथ खुद धमाकेदार बैटिंग कर सकते हैं। नंबर 5-8 से पर आप फिनिशर्स को चाहते हैं, जो अंत तक टिकते हैं और दबाव खत्म करते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए हमारे पास खिलाड़ी हैं।' 

भारत की वर्ल्ड कप टीम में शिखर धवन के रूप में एक ही बाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद है और सचिन ने उम्मीद जताई कि ये ओपनर टीम के 50 ओवरों में से ज्यादा से ज्यादा ओवर खेल लेगा।

सचिन ने कहा, 'दाएं-बाएं हाथ का संयोजन हमेशा ही मदद करता है और इसका मतलब है कि गेंदबाज को हमेशा ही अपनी लाइन के साथ सामंजस्य बिठाना पड़ता है और कप्तान को भी सोचते रहना पड़ता है। और अगर साझेदारी होती है तो काम और मुश्किल हो जाता है।' तो, इसलिए बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग स्पिनर और अन्य गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहिए।'
 
2011 में भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सचिन ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार बताया जबकि चौथे स्थान के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से किसी एक के जाने की उम्मीद जताई। 

आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। 

Open in app