IND vs SL: रोहित शर्मा बने 'रन मशीन', श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग से बना डाले ये 11 दमदार रिकॉर्ड्स

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की 7 विकेट से जोरदार जीत में दमदार शतक जड़ते हुए लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानिए पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 7, 2019 10:59 AM2019-07-07T10:59:52+5:302019-07-07T11:10:59+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Sri Lanka, Rohit Sharma writes new history with his century, 11 records of Hitman | IND vs SL: रोहित शर्मा बने 'रन मशीन', श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग से बना डाले ये 11 दमदार रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा अपने वनडे करियर का 27वां शतक

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा बने एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाजरोहित शर्मा बने एक वर्ल्ड कप में 600 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाजरोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक 6 शतक लगाने के मामले में सचिन की बराबरी की

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए नए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
 
रोहित ने इस मैच में भारत की 7 विकेट से जीत में 103 रन की शानदार पारी खेली और शतक जड़ने वाले ओपनर केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 189 रन की दमदार साझेदारी करते हुए नया कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए।

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

1.रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक लगाने वाले कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे।

2.रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान इस वर्ल्ड कप में अपने 600 रन पूरे किए, वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने का कारनाम सिर्फ चार बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडेन और शाकिब अल हसन ने किया था।

एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-673 रन (2003 वर्ल्ड कप)
मैथ्यू हेडेन-659 रन (2007 वर्ल्ड कप)
रोहित शर्मा-647 रन (2019 वर्ल्ड कप)*
शाकिब अल हसन-606 रन (2019 वर्ल्ड कप) 

3.रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर अपना छठा शतक लगाया और वह वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए। हालांकि सचिन ने ये उपलब्धि जहां 5 वर्ल्ड और 44 पारियों में हासिल की थी, तो वहीं रोहित ने ये रिकॉर्ड दो वर्ल्ड कप और 16 पारियों में ही बना दिया है। 

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा-6 शतक-16 पारियां
सचिन तेंदुलकर-6 शतक-44 पारियां
रिकी पॉन्टिंग-5 शतक-42 पारियां
कुमार संगकारा-5 शतक-35 पारियां
एबी डिविलियर्स-4 शतक-23 पारियां

4.रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी वनडे पारी में शतक जड़ा और ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अपनी पिछली तीन पारियों में 102, 104 और 103 रन बनाए हैं। 

5.रोहित लगातार तीन वर्ल्ड कप पारियों में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाले कुमार संगकारा के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए। संगा ने ये कमाल 2015 वर्ल्ड कप में किया था।

6. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा मैन ऑफ मैच जीता और वह संयुक्त रूप से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले अरविंद डि सिल्वा (1996), लांस क्लूजनर (1999) और युवराज सिंह (2011) ने उपलब्धि हासिल की थी। 

7.रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। साथ ही वह इंग्लैंड में लगातार तीन वनडे पारियों में शतक लगाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

8.रोहित शर्मा ने इस मैच में केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। ये वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इन दोनों ने ही पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 180 रन की साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड बनाया था।

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

केएल राहुल-रोहित शर्मा-189 vs श्रीलंका, 2019 (भारत जीता)
केएल राहुल-रोहित शर्मा-180 vs बांग्लादेश, 2019 (भारत जीता)
शिखर धवन-रोहित शर्मा-174 vs आयरलैंड, 2015 (भारत जीता)
अजय जडेजा-सचिन तेंदुलकर-163 vs कीनिया, 1996 (भारत जीता)
वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर-153 vs श्रीलंका, 2003 (भारत जीता)

9.रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी वर्ल्ड कप के एक ही मैच में शतक लगाने वाली दुनिया की दूसरी ओपनिंग जोड़ी बन गई है। इससे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 2011 वर्ल्ड कप में दो बार ये कमाल किया था और जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों ही ओपनरों ने शतक जड़ा था।

10.रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी एक वर्ल्ड कप में तीन शतकीय साझेदारियां करने वाली चौथी जड़ी बन गई। इन दोनों ने एडम गिलक्रिसट-मैथ्यू हेडेन (2007), एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर (2019) और जॉनी बेयरस्टो-जेसन रॉय (2019) की बराबरी की।

11.रोहित ने इंग्लैंड में अपना सातवां वनडे शतक लगाया-इसके साथ ही वह अपने देश के बाहर किसी एक देश में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सात-सात शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (यूएई में), सईद अनवर (यूएई में) और एबी डिविलियर्स (भारत में) का रिकॉर्ड बराबर किया। अब रोहित से ज्यादा शतक इंग्लैंड में सिर्फ जो रूट और मार्कस ट्रेस्कोथिक (8-8 शतक) ने लगाए हैं। 

Open in app