IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत में इन टॉप-7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, जानिए

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमों की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2019 में 5 जून को साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होगी, जानें किन 7 खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2019 12:27 PM2019-06-05T12:27:04+5:302019-06-05T12:30:26+5:30

ICC World Cup 2019: India vs South Africa, 7 players to watch out for | IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत में इन टॉप-7 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, जानिए

भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत 5 जून को साउथम्पटन में होगी

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मैच में भारत का मुकाबला बुधवार (5 जून) को दक्षिण अफ्रीका से साउथम्पटन में होगा। भारतीय टीम जहां इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम का ये तीसरा मैच होगा। 

इन दोनों के बीच वर्ल्ड कप में इससे पहले चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया सिर्फ एक बार 2015 में जीती है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार उसे मात दी है। आइए एक नजर डालें, उन खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी नजरें।

India vs South Africa: इन टॉप-7 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

1.शिखर धवन: धवन के शतक (146 गेंदों में 137 रन) की बदौलत ही भारत ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए इस टीम के खिलाफ मेगा इवेंट में अपनी एकमात्र जीत दर्ज की थी। शिखर धवन का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट्स में जमकर चलता रहा है। अक्टूबर 2010 में धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक 128 वनडे में 44.6 के औसत से 16 शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 5355 रन बनाए हैं।

शिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में जड़ा था शतक
शिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में जड़ा था शतक

2.विराट कोहली: टीम इंडिया कहीं खेले और कोहली की चर्चा न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। भारतीय टीम की इस वर्ल्ड कप में जीत की उम्मीदें काफी हद तक अपने कप्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी। न सिर्फ इस बल्कि हर मैच में नजरें दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज कोहली पर होंगी। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले कोहली ने अब तक 227 वनडे में 41 शतकों और 49 अर्धशतकों की मदद से 59.6 के औसत से 10843 रन बनाए हैं।

आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं
आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं

3.रोहित शर्मा: वनडे में तीन दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा, के पास आतिशी बैटिंग की जबर्दस्त काबिलियत है। अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित अपनी लय में खेले तो टीम इंडिया की राह आसान हो जाएगी। जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित ने अब तक 206 वनडे में 22 शतकों और 41 अर्धशतकों की मदद से 8010 रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं
रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं

4.जसप्रीत बुमराह: आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका बल्कि सभी टीमों का कड़ा इम्तिहान लेंगे। बुमराह की खतरनाक यॉर्कर हर बल्लेबाज के लिए मुश्किलें पैदा करेंगी। जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक 49 वनडे में 85 विकेट लिए हैं। 

वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए होगी मुश्किल का सबब
वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए होगी मुश्किल का सबब

5.कगीसो रबादा: इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज के पास गति के साथ ही विकेट के दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता भी है। साथ ही रबादा को डेथ ओवरों में उनकी बेहतरीन यॉर्कर के लिए भी जाना जाता है। रबादा ने अपना वनडे डेब्यू जुलाई 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। उन्बोंने अब तक 68 वनडे मैचों में 108 विकेट लिए हैं। रबादा ने वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन देकर 2 विकेट झटके, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। 

24 वर्षीय कगीसो रबादा के पास गति और स्विंग दोनों हैं, जो बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाएंगी
24 वर्षीय कगीसो रबादा के पास गति और स्विंग दोनों हैं, जो बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाएंगी

6.इमरान ताहिर: इस 40 वर्षीय स्पिनर ने वर्ल्ड कप 2019 का पहला ओवर फेंकते हुए इतिहास रच दिया था, वह किसी वर्ल्ड कप का पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने थे। ताहिर ने इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में 4 विकेट झटके हैं और अब टीम इंडिया की इम्तिहान लेने के लिए तैयार हैं। फरवरी 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले ताहिर ने अब तक 100 वनडे मैचों में 166 विकेट लिए हैं। 

इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप 2019 का पहला ओवर फेंका और वह ये कारनामा करने वाले पहले स्पिनर बने थे
इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप 2019 का पहला ओवर फेंका और वह ये कारनामा करने वाले पहले स्पिनर बने थे

7.क्विंटन डि कॉक: दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक अपनी टीम की ओपनिंग करते हैं और तेज रफ्तार से रन बनाने में माहिर हैं। डि कॉक को बहुत तेजी से परिस्थितियों के अनुसार ढलने में में महारत हासिल है। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में उन्होंने 74 गेंदों में 68 रन की जोरदार पारी खेली थी। डि कॉक ने अपना वनडे डेब्यू जनवरी 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंमने अब तक अपने 108 वनडे मैचों में 14 शतकों और 22 अर्धशतकों की मदद से 4693 रन बनाए हैं।

क्विंटन डि कॉक को दक्षिण अफ्रीका को जोरदार ओपनिंग दिलाने के लिए जाना जाता है
क्विंटन डि कॉक को दक्षिण अफ्रीका को जोरदार ओपनिंग दिलाने के लिए जाना जाता है

Open in app