आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा कायम, गेंदबाजों में पूनम यादव दूसरे नंबर पर

By भाषा | Published: March 29, 2019 08:14 PM2019-03-29T20:14:23+5:302019-03-29T20:19:06+5:30

ICC Women’s T20 rankings: Smriti Mandhana and Poonam Yadav remain static | आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा कायम, गेंदबाजों में पूनम यादव दूसरे नंबर पर

आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा कायम, गेंदबाजों में पूनम यादव दूसरे नंबर पर

googleNewsNext

दुबई, 29 मार्च। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और लेग स्पिनर पूनम यादव आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ियों की शुक्रवार को नवीनतम रैंकिंग में पहले की तरह क्रमश: तीसरे और दूसरे स्थान पर बरकरार है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी का भार उठाने वाली स्मृति बल्लेबाजों की रैंकिंग में 698 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (767 अंक) पहले और वेस्टइंडीज की डिनड्रा डॉटिन (725 अंक) दूसरे स्थान पर काबिज है। युवा भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज छठें पायदान पर है, जबकि हरमनप्रीत 10वें स्थान पर है। इंग्लैंड की मध्यक्रम की बल्लेबाज नताली स्किवर के साथ डेनियल व्याट और टैमी ब्यूमोंट की सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है।

इंग्लैंड ने इस श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। स्किवर एक स्थान के सुधार के साथ 13वें, व्याट दो स्थानों के सुधार के साथ 15वें और ब्यूमोंट आठ स्थानों के सुधार के साथ 18वें पायदान पर है। गेंदबाजों में पूनम दूसरे स्थान पर बरकरार है।

रैंकिंग में उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट शीर्ष स्थान पर है। राधा यादव दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल के साथ संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर है। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (283 अंक) पहले, इंग्लैंड (278 अंक) दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड से श्रृंखला गंवाने वाली श्रीलंका की टीम को एक अंक का नुकसान हुआ है। टीम 205 अंक के साथ आठवें स्थान पर बरकरार है।

Open in app