आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली का नया धमाल, शमी भी टॉप-20 में शामिल

चौथे टेस्ट के हीरो रहे इंग्लैडं के मोइन अली तीन स्थान ऊपर गेंदबाजी रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 3, 2018 03:12 PM2018-09-03T15:12:51+5:302018-09-03T16:13:31+5:30

icc test ranking virat kohli at top despite defeat in southampton test against england | आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली का नया धमाल, शमी भी टॉप-20 में शामिल

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में खेले गये तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बावजूद विराट कोहली बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। कोहली अपने करियर के उच्चतम 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। कोहली के करियर का टेस्ट रैकिंग में यह उच्चतम अंक है। कोहली ने साउथम्पटन में 46 और 58 रनों की पारी खेली और जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 544 रन बना चुके हैं।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गये पहले टेस्ट के बाद रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट के बाद एक बार फिर स्टीव स्मिथ नंबर-1 बल्लेबाज बन गये थे। इसके बाद कोहली नंबर-1 की कुर्सी पर फिर लौटे और अब चौथे टेस्ट के बाद भी नंबर-1 पर बने हुए हैं। कोहली जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं। उनके बल्ले से 260 रन इस सीरीज में निकले हैं।

दूसरी ओर चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा 798 अंक के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। अजिंक्य रहाणे 18वें और शिखर धवन 27वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर 15 स्थान ऊपर अपने करियर के उच्चतम 584 अंक के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं, सैम कर्रन 29 स्थान ऊपर 43वें पायदान पर पहुंच गये हैं।

आईसीसी रैंकिंग में टॉप टेन बल्लेबाज

1. विराट कोहली (भारत)- 937 अंक
2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 929 अंक
3. केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 847 अंक
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 820 अंक
5. जो रूट (इंग्लैंड)- 809 अंक
6. चेतेश्वर पुजारा (भारत)- 798 अंक
7. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- 754 अंक
8. दिनेश चांदीमल (श्रीलंका)- 733 अंक
9. डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका)- 724 अंक
10. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)- 703 

गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन दूसरे और तीसरे टेस्ट में कुछ फीके प्रदर्शन के बावजूद शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि, उनके अंकों में मामूली गिरावट जरूर आई है। भारत के रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ है और वे रंगना हेराथ से नीचे 8वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

चौथे टेस्ट में 6 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वे 19वें पायदान पर हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।

चौथे टेस्ट के हीरो रहे इंग्लैडं के मोइन अली तीन स्थान ऊपर गेंदबाजी रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं। मोइन अली ने चौथे टेस्ट में पहली पारी में 40 अहम रन बनाये थे। साथ ही अली ने मैच में 9 विकेट भी झटके और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गये।

टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग

1. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 896 अंक
2. कगिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका)- 882 अंक
3. रवींद्र जडेजा (भारत)- 832 अंक
4. वर्नोन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका)- 826 अंक
5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 800 अंक
6. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 795 अंक
7. रंगना हेराथ (श्रीलंका)- 791 अंक
8. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 777 अंक
9. नील वैगनर (न्यूजीलैंड)- 765 अंक
10. जोस हाजेलवुड (ऑस्ट्रेलिया)- 759 अंक

Open in app