ICC T20I Rankings: केएल राहुल-विराट कोहली टॉप 10 में, ऑलराउंडर और गेंदबाजी रैंकिंग में शामिल नहीं कोई भारतीय

आज आईसीसी ने टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। सामने आई रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो लोकेश राहुल और विराट कोहली टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।

By मनाली रस्तोगी | Published: February 16, 2022 03:47 PM2022-02-16T15:47:33+5:302022-02-16T15:50:46+5:30

ICC T20I Rankings VIRAT KOHLI AND KL RAHUL ARE THE ONLY CRICKETARS IN THE LIST | ICC T20I Rankings: केएल राहुल-विराट कोहली टॉप 10 में, ऑलराउंडर और गेंदबाजी रैंकिंग में शामिल नहीं कोई भारतीय

ICC T20I Rankings: केएल राहुल-विराट कोहली टॉप 10 में, ऑलराउंडर और गेंदबाजी रैंकिंग में शामिल नहीं कोई भारतीय

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी ने टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। सामने आई रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।

नई दिल्ली: आईसीसी ने बुधवार को टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। हालांकि, सामने आई रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो लोकेश राहुल और विराट कोहली टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। जहां लोकेश राहल 729 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर हैं तो वहीं विराट कोहली 657 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं। मगर भारतीय बल्लेबाजों के अलावा ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है, जिसने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपनी जगह पक्की की हो।

बता दें कि विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा कोई भी इंडियन क्रिकेटर टी-20 रैंकिग में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया है। यही नहीं, गेंदबाजों के लिए आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 रैंकिग में एक भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में मौजूद नहीं है। इसके अलावा ऑलराउंडर के लिए जो टी-20 रैंकिंग आईसीसी ने जारी की है, उसमें टॉप 10 में एक भी भारतीय ऑलराउंडर नहीं है। टॉप 10 ऑलराउंडर वाली टी-20 रैंकिग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब के बाद तीसरे नंबर पर मोईन अली तो चौथे स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल हैं। 

वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो तबरेज शम्सी टॉप 10 गेंबाजों वाली टी-20 रैंकिग में सबसे पहले पायदान पर हैं तो वहीं जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में राशिद खान के अलावा टीम साउथी, एडम जंपा, वानिंदु हसरंगा, आदिल राशिद, मुजीब उर रहमान, एनरिच नॉर्टे और शादाब खान का नाम शामिल है। इस बार पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान  ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से दोनों बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

Open in app