ICC बोर्ड बैठक: बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में होगी अगले दो टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बदलने पर चर्चा

ICC Board Meeting: आईसीसी की शुक्रवार को होने वाली बैठक में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी दो टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर चर्चा होगी

By भाषा | Published: August 6, 2020 08:30 PM2020-08-06T20:30:06+5:302020-08-06T20:45:02+5:30

ICC Board Meeting: BCCI, Cricket Australia to discuss on Swapping of T20 World Cup | ICC बोर्ड बैठक: बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में होगी अगले दो टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बदलने पर चर्चा

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी की बैठक के दौरान बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेंगे दो टी20 वर्ल्ड कप आयोजन पर चर्चा2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया चाहता है 2021 संस्करण की मेजबानी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी पर चर्चा करेंगे। आईसीसी के अगले अध्यक्ष पद पर दो बोर्डों के रूख से भी यह फैसला प्रभावित होगा।

अध्यक्ष पद के लिये नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ सीए के अर्ल एडिंग्स और निक हॉकले 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच जायेंगे।

आईसीसी बोर्ड सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘बैठक का मुख्य एजेंडा आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यल को लेकर है जिसमें महिलाओं का अगले साल के शुरू में वनडे विश्व कप भी शामिल है। उम्मीद है कि कुछ फैसले लिये जायेंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगा 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी20 का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगी।

उम्मीद है कि सीए अक्टूबर 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहेगा क्योंकि उसने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और वह दो साल तक इंतजार नहीं करना चाहेगा लेकिन बीसीसीआई भी 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को छोड़ना नहीं चाहेगा।

भारत में 2021, 2022 में होने हैं दो वर्ल्ड कप

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी और वे इसे ऐसे ही करना चाहेंगे। एक अन्य कारण है कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी। यह बहुत मुश्किल होगा।’’

हालांकि सीए के पक्ष में कुछ चीजें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी की वेबसाइट का कहना है कि जिन्होंने आस्ट्रेलिया विश्व टी20 के लिये मैच के टिकट बुक कर लिये हैं, वे अगली घोषणा तक इंतजार करें। इसका कारण है कि सीए अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है।’’

पता चला है कि आठ टीमों के महिला वनडे विश्व कप के कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च 2021 में न्यूजीलैंड में आयोजित होने का पूरा मौका है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट अभी पूरा होना बाकी है क्योंकि प्रत्येक देश में कोविड-19 के हालात अलग हैं, यह आईसीसी के लिये सरदर्द होगा। स्वास्थ्य सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए न्यूजीलैंड दुनिया भर में कोविड-19 से निपटने वाला सर्वश्रेष्ठ में से एक देश है। ’’ 

Open in app