धोनी युग में खेलने पर पार्थिव पटेल का बयान, 'मैं खुद को अनलकी नहीं मानता, बस उन्होंने मौकों को मुझसे बेहतर भुनाया'

Parthiv Patel: विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि वह धोनी के युग में खेलने पर खुद को अनलकी नहीं मानते हैं, क्योंकि माही ने मिले मौकों का उनसे बेहतर फायदा उठाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2020 08:29 AM2020-05-08T08:29:24+5:302020-05-08T08:41:05+5:30

I Don't See Myself as Unlucky to be Playing In Dhoni Era: Parthiv Patel | धोनी युग में खेलने पर पार्थिव पटेल का बयान, 'मैं खुद को अनलकी नहीं मानता, बस उन्होंने मौकों को मुझसे बेहतर भुनाया'

पार्थिव पटेल ने कहा कि वह धोनी युग में खेलने के लिए खुद को अनलकी नहीं मानते (Pic: AFP)

googleNewsNext
Highlightsमैंने अपना करियर उनसे पहले शुरू किया था और मेरे पास उनसे पहले प्रदर्शन करने का मौका था: पार्थिवधोनी ने बहुत कुछ हासिल किया, वो इसलिए क्योंकि उन्होंने मिले मौकों को अच्छी तरह भुनाया: पार्थिव पटेल

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिल पटेल एमएस धोनी के युग में खेलने के लिए खुद को दुर्भाग्यशाली नहीं मानते क्योंकि उनका मानना है कि इस पूर्व कप्तान ने मिले मौकों को उनसे ज्यादा अच्छी तरह से भुनाया। 

पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात ने 2016 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था जबकि 2012 के बाद से वह कोई वनडे नहीं खेले हैं।

मैं धोनी युग में खेलने के लिए खुद को अनलकी नहीं मानता: पार्थिव पटेल

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय पार्थिव पटेल ने फीवर नेटवर्क के 100 आवर्स 100 स्टार्स में कहा, 'मैं खुद को धोनी युग में खेलने के लिए अनलकी नहीं मानता। मैंने अपना करियर उनसे पहले शुरू किया था और मेरे पास उनसे पहले प्रदर्शन करने का मौका था।' 

पटेल ने कहा, 'धोनी टीम में इसलिए आए क्योंकि मेरी कुछ सीरीज अच्छी नहीं रही थी और मुझे बाहर कर दिया गया। मुझे पता है कि लोग कह सकते हैं कि ये केवल सहानुभूति हासिल करने के लिए है कि मैं गलत युग में पैदा हुआ। लेकिन मैं इसमें यकीन नहीं रखता।' 

पार्थिव ने कहा, 'धोनी ने जो भी हासिल किया है वह बहुत-बहुत खास है और उन्होंने ये इसलिए हासिल किया क्योंकि उन्होंने मिले मौकों को अच्छी तरह भुनाया। मैं खुद को बिल्कुल भी अनलकी नहीं मानता हूं।'

9 मार्च 1985 को जन्मे पार्थिव पटेल ने अब तक अपने करियर में 25 टेस्ट में 6 अर्धशतकों की मदद से 934 रन बनाए हैं। वहीं 38 वनडे में 4 अर्धशतकों की मदद से 736 रन और 2 टी20 इंटरनेशनल में 36 रन बनाए हैं।

पार्थिल पटेल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह 2014 के बाद 2018 से अब तक आरसीबी के साथ ही हैं। पार्थिव ने अपने 139 आईपीएल मैचों में अब तक 13 अर्धशतकों की मदद से 2848 रन बनाए हैं।

Open in app