क्या आपको पता है प्रैक्टिस में देर से आने वाले को धोनी क्या देते थे सजा, कप्तानी छोड़ने के 2 साल बाद हुआ खुलासा

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है।

By सुमित राय | Published: May 15, 2019 12:33 PM2019-05-15T12:33:45+5:302019-05-15T12:33:45+5:30

How MS Dhoni came up with unique punishment to prevent Indian players from coming late to practice | क्या आपको पता है प्रैक्टिस में देर से आने वाले को धोनी क्या देते थे सजा, कप्तानी छोड़ने के 2 साल बाद हुआ खुलासा

धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देर से आने से रोकने के लिए दिलचस्प सजा देने की सलाह दी थी।

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने बेहतरीन फैसले को लेकर जाने जाते हैं।ऐसा ही फैसला धोनी ने कप्तान रहते हुए किया था, ताकि कोई खिलाड़ी प्रैक्टिस में देर से ना आए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने बेहतरीन फैसले को लेकर जाने जाते हैं और ऐसा ही कुछ फैसला उन्होंने कप्तान रहते हुए किया था, ताकि कोई खिलाड़ी प्रैक्टिस में देर से ना आए। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनल कोच पैडी अप्टन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है।

अप्टन ने कोलकाता में अपनी किताब के लॉन्च इवेंट में धोनी की मानसिक मजबूती को लेकर एक रोचक बात बताई। उन्होंने बताया कि कैसे धोनी ने टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों को देर से आने से रोकने के लिए दिलचस्प सजा देने की सलाह दी थी।

उन्होंने कहा, 'जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ तो अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान थे और एमएस धोनी वनडे टीम के कप्तान थे। हमारे पास एक बहुत ही स्वशासित प्रक्रिया थी। इसलिए हमने टीम से कहा 'क्या अभ्यास और टीम की बैठकों के लिए समय पर होना महत्वपूर्ण है? सभी ने कहा कि हां है।'

तो हमने उनसे पूछा कि 'अगर कोई समय पर नहीं है, तो क्या करना चाहिए? हमने अपने और खिलाड़ियों के बीच चर्चा की और आखिरकार इसे तय करने के लिए कप्तान पर छोड़ दिया गया।'

पैडी अप्टन ने आगे बताया कि टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने सजा के तौर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की सलाह दी। इसके बाद इस बारे में धोनी से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि देर से आने के लिए जुर्माना होना चाहिए और कोई भी देर से आएगा तो सभी खिलाड़ियों को दस हजार रुपए जुर्माना अदा करना होगा। उसके बाद वनडे टीम का कोई खिलाड़ी कभी देर से नहीं आया।'

Open in app