टेस्ट को लेकर चेतेश्वर पुजारा का बयान, समय बदल रहा है और सफेद गेंद का क्रिकेट...

By भाषा | Published: January 12, 2020 02:31 PM2020-01-12T14:31:52+5:302020-01-12T14:31:52+5:30

Hope Test cricket continues for as much time as possible: Cheteshwar Pujara | टेस्ट को लेकर चेतेश्वर पुजारा का बयान, समय बदल रहा है और सफेद गेंद का क्रिकेट...

टेस्ट को लेकर चेतेश्वर पुजारा का बयान, समय बदल रहा है और सफेद गेंद का क्रिकेट...

googleNewsNext

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा यह बात स्वीकार करते हैं कि टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि पारंपरिक टेस्ट प्रारूप भी काफी समय तक बना रहेगा। पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘समय बदल रहा है और सफेद गेंद का क्रिकेट लोकप्रिय बन गया है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा विशेष है और यह हमेशा विशेष रहेगा। साथ ही हम उम्मीद लगाते हैं कि यह जितना संभव हो, उतने समय तक जारी रहे।’’

आईसीसी ने हाल में प्रस्ताव दिया कि 2023 से टेस्ट क्रिकेट को चार दिवसीय कर दिया जाये लेकिन इसे, खेल के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। पुजारा ने कहा कि उनके 50वें प्रथम श्रेणी शतक से भारत के आगामी टेस्ट दौरे से पहले उनका आत्वमविश्वास बढ़ेगा। दो मैचों की यह श्रृंखला इसलिये अहमियत रखती है क्योंकि वहां एक जीत से भारत शुरूआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 2021 में होने वाले फाइनल के करीब पहुंच जायेगा।

शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र के रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच में पुजारा उन चुनिंदा महान क्रिकेटरों की जमात में शामिल हो गये जिन्होंने प्रथम श्रेणी में 50 शतक जड़े हैं जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप ऐसे दौरों से पहले इस तरह की उपलब्धि हासिल करते हैं तो आपका मनोबल बढ़ता है और आप अपने खेल पर ज्यादा भरोसा करना शुरू कर देते हो।’’ पुजारा ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिये है क्योंकि जब आप विदेश जाते हो तो आप चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलते हो और आपको अपने खेल पर भरोसा करना होता है और अपनी तैयारियों पर विश्वास रखना होता है। ’’

Open in app