कभी विराट को टीम में शामिल करने के लिए उनके पिता से मांगी गई थी रिश्वत, कोहली ने खुद खोला था राज

साल 2017 में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी। कोहली जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं।

By अमित कुमार | Published: November 5, 2020 03:28 PM2020-11-05T15:28:53+5:302020-11-05T15:30:37+5:30

happy birthday virat kohli When he was not selected because his father refused to pay bribe | कभी विराट को टीम में शामिल करने के लिए उनके पिता से मांगी गई थी रिश्वत, कोहली ने खुद खोला था राज

बचपन में पिता के बेहद करीब थे विराट कोहली। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsकुछ दिन पहले ही फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के साथ बात करते हुए कोहली ने एक बड़े राज से पर्दा हटाया था। पिता की मौत के अगले ही दिन कोहली कर्नाटक के खिलाफ मैदान पर थे और 90 रनों की शानदार पारी खेले थे। विराट ने 248 वनडे मैचों में 11867, 86 टेस्ट मैचों में 7240, 81 टी20 मैचों में 2794 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली का निकनेम चीकू है। दिल्ली के पूर्व कोच अजीत चौधरी ने उन्हें यह नाम दिया था। 2008 में विराट अंडर 19 टीम के कप्तान थे। उस वक्त अंडर 19 टीम ने विराट की कप्तानी में वर्ल्ड कप भी जीता था। विराट कोहली की गिनती आज दुनिया के सबसे टॉप बल्लेबाजों में की जाती है। 

कुछ दिन पहले ही फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के साथ बात करते हुए कोहली ने एक बड़े राज से पर्दा हटाया था। कोहली ने बताया था कि कैसे टीम में शामिल करने के लिए राज्य की टीम ने उनके पिता से रिश्वत की मांग की थी। कोहली अच्छा खेल रहे थे स्टेट क्रिकेट में कोई आगे आया और उनके पिता से कहा कि चयन की तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें कुछ अतिरिक्त करना होगा।

विराट ने कहा कि यानि पैसा मांग रहे थे। इतना तो समझ आ ही गया था कि वो क्या मांग रहे हैं। लेकिन उनके पिता मेहनत करके वकील बने और मेहनत करने वालों को ये सब भाषा समझ नहीं आती है। उनके पिता को विराट पर पूरा भरोसा था और कोहली ने भी अपने पिता के यकीन को सही साबित करने हुए अपने बलबूते स्टेट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। 

बता दें कि पिता की मौत के अगले ही दिन कोहली कर्नाटक के खिलाफ मैदान पर थे और 90 रनों की शानदार पारी खेले थे। विराट कोहली को टैटूज से काफी लगाव रहा है। यही वजह है कि उनके शरीर पर 9 से ज्यादा टैटूज हैं, जिनके अलग-अलग अर्थ भी हैं। विराट ने 248 वनडे मैचों में 11867, 86 टेस्ट मैचों में 7240, 81 टी20 मैचों में 2794 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में कोहली अबतक 191 मैचों में 5872 रन बना चुके हैं।
 

Open in app