Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के जन्मदिन पर आईसीसी ने शेयर किया वीडियो, याद दिलाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन की पारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जन्मदिन के पर कई पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 8, 2020 04:30 PM2020-07-08T16:30:38+5:302020-07-08T16:36:47+5:30

Happy Birthday Sourav Ganguly: ICC Share not out 141 runs video on dada birthday | Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के जन्मदिन पर आईसीसी ने शेयर किया वीडियो, याद दिलाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन की पारी

सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 22 सेंचुरी की मदद से 11,363 रन बनाए हैं।

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली मना रहे अपना 48वां जन्मदिन। दिग्गज खिलाड़ियों ने किया बर्थडे विश।आईसीसी ने शेयर किया खास वीडियो।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 8 जुलाई को अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत आईसीसी ने भी दादा को बधाई दी है।

'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर सौरव ने अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप-2003 के फाइनल तक पहुंचाया था। इस वक्त गांगुली बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं।

आईसीसी ने जन्मदिन पर शेयर किया वीडियो

इस मौके पर आईसीसी ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सौरव गांगुली द्वारा खेली नाबाद 141 रन की पारी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

सचिन ने लिखा, 'हैपी बर्थडे दादी! उम्मीद है कि मैदान की साझेदारी की तरह ही मैदान के बाहर भी हमारी साझेदारी मजबूत बनी रहे। आपका साल शुभ होने की शुभकामनाएं।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस मौके पर गांगुली को बधाई दी...

दादा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 1999 से 2005 के बीच 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए, जबकि साल 2000 से 2005 के बीच उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले, इनमें से 21 में जीत दर्ज की और 13 में हार का सामना करना पड़ा।

गांगुली के निजी प्रदर्शन पर एक नजर

सौरव गांगुली ने अपने 113 टेस्ट में 16 शतकों, 35 अर्धशतकों की मदद से बनाए 7212 रन, जबकि 311 वनडे में 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से बनाए 11363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली को 1997 में अर्जुन अवॉर्ड और 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। 

Open in app