रिटायरमेंट के 6 साल बाद भी नहीं टूटे सचिन तेंदुलकर के ये 10 रिकॉर्ड, आज भी कोई क्रिकेटर नहीं है आसपास

2013 में सचिन के रिटायर होने के 6 साल बाद कई रिकॉर्ड टूट गए, लेकिन आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो कोई नहीं तोड़ पाया है।

By सुमित राय | Published: April 24, 2019 07:43 AM2019-04-24T07:43:14+5:302019-04-24T07:43:14+5:30

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 10 Everlasting Record of Sachin Tendulkar after 6 years of retirement | रिटायरमेंट के 6 साल बाद भी नहीं टूटे सचिन तेंदुलकर के ये 10 रिकॉर्ड, आज भी कोई क्रिकेटर नहीं है आसपास

24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन तेंदुलकर 46 साल के हो गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।सचिन ने 16 साल के उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था।सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्म 24 अप्रैल 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। सचिन ने 16 साल के उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है, जो उन्होंने हासिल न किया हो। 2013 में सचिन के रिटायर होने के 6 साल बाद कई रिकॉर्ड टूट गए, लेकिन आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो कोई नहीं तोड़ पाया है।

1. इंटरनेशनल क्रिकट में सबसे ज्यादा रन : सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कुल 34357 रन बनाए थे, जिस आंकड़े तक कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन, 463 वनडे मैचों में 18426 रन और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 रन बनाए हैं।

2. इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक : सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक है जो अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 व वनडे में 49 शतक लगाए हैं और 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले वह एकमात्र खिलाडी हैं।

3. इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक : सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक के अलावा सबसे ज्यादा अर्धशतक का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने करियर में कुल 164 अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने टेस्ट मैचों में 68 और वनडे में 96 अर्धशतक जमाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 153 अर्धशतक लगाए हैं।

4. 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड : सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं जो एक रिकॉर्ड है और किसी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले हैं।

5. सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड : सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट के अलावा सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं, जो एक रिकॉर्ड है और अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या हैं, जिन्होंने 445 वनडे मैच खेले थे।

6. सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड : सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच लेने का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 76 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं जो अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनत जयसूर्या हैं, जिन्होंने 48 मैन ऑफ द अवॉर्ड जीते हैं। सचिन ने वनडे में 62 और टेस्ट मैचों में 14 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं।

7. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन : सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1998 में 65.31 की औसत और 102.15 की स्ट्राइक रेट से 1894 रन बनाए थे। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 8 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। कोई भी खिलाड़ी सचिन का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

8. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके : सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 2058 चौके लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ दुसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1654 चौके लगाए हैं।

9 वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके : सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकट में भी सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया। सचिन ने वनडे मैचों में 2016 चौके लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या है, जिन्होंने 1499 चौके लगाए हैं।

10. सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज : वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज में आउट होने का रिकॉर्ड है, जो अब तक नहीं टूटा है और कोई भी खिलाड़ी इसे तोड़ना नहीं चाहेगा। सचिन 463 वनडे मैचों में 18 बार नर्वस नाइनटीज के शिकार हुए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में सचिन 10 बार नर्वस नाइनटीज के शिकार हुए हैं।

Open in app