OK Ramdas: केरल रणजी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नहीं रहे, 35 मैच, 11 फिफ्टी और 1647 रन, जानें इनके बारे में

केरल रणजी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ओ के रामदास का बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और बेटा है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 13, 2022 08:43 PM2022-07-13T20:43:50+5:302022-07-13T20:44:50+5:30

Former Kerala Ranji Trophy captain OK Ramdas passes away 35 Ranji matches 1969 and 1981 and scored 1647 runs with 11 fifties | OK Ramdas: केरल रणजी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नहीं रहे, 35 मैच, 11 फिफ्टी और 1647 रन, जानें इनके बारे में

केरल के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान ओके रामदास का बुधवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsबीमारी के इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।रामदास ने केरल के लिए 35 रणजी मैच खेलकर 1647 रन बनाये।श्रीलंका (पूर्व में सिलोन) के खिलाफ भी एक मैच केरल मुख्यमंत्री एकादश के लिये खेला था। 

तिरुवनंतपुरमः केरल के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान ओके रामदास का बुधवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। शहर के एक अस्पताल में स्ट्रोक का इलाज करा रहे रामदास को दिल का दौरा पड़ा।

एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रामदास ने 1968-1969 और 1980-1981 के बीच केरल के लिए 35 रणजी मैच खेले और 11 अर्द्धशतकों के साथ 1647 रन बनाए। उनका 83 का उच्चतम स्कोर 1972 के सत्र के दौरान तमिलनाडु के खिलाफ आया था। उन्होंने 1971 में तिरुवनंतपुरम के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में केरल के मुख्यमंत्री एकादश के लिए सीलोन की ओर से एक अनौपचारिक टेस्ट भी खेला।

रामदास ने 1979 में चेपॉक में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में केरल की कप्तानी की। एक खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, रामदास ने चयनकर्ता के रूप में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की सेवा की।  वह 1998- 99 और 2002-03 के बीच बीसीसीआई मैच रेफरी भी रहे।

वह स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर से सेवानिवृत्त हुए और कुछ वर्षों के लिए इसके खेल अधिकारी थे। रामदास के परिवार में उनकी पत्नी और उनके बेटे कपिल हैं, जो राज्य के पूर्व जूनियर क्रिकेटर हैं। केसीए ने रामदास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Open in app