...जब सचिन तेंदुलकर से खौफ खाता था इंग्लैंड, आउट करने के लिए बुलानी पड़ती थी कई मीटिंग

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए...

By भाषा | Published: July 4, 2020 08:47 PM2020-07-04T20:47:46+5:302020-07-04T20:47:46+5:30

Forgot count of how many team meetings were held to discuss Sachin Tendulkar, says Nasser Hussain | ...जब सचिन तेंदुलकर से खौफ खाता था इंग्लैंड, आउट करने के लिए बुलानी पड़ती थी कई मीटिंग

...जब सचिन तेंदुलकर से खौफ खाता था इंग्लैंड, आउट करने के लिए बुलानी पड़ती थी कई मीटिंग

googleNewsNext
Highlights100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगानेल वाले एकमात्र क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर।तेंदुलकर को आउट करने की रणनीति बनाने के लिये इंग्लैंड को कई बैठकें करनी पड़ती थीं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर और उनकी ‘शानदार तकनीक’ के कारण उनकी टीम को सिर्फ इस महान भारतीय बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाने के लिये कई बैठकें करनी पड़ती थीं।

तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले दो दशक तक भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उनके नाम कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड रहे, जिसमें टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं।

हुसैन ने याद करते हुए कहा, ‘‘जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों के बात करता हूं तो सचिन तेंदुलकर की तकनीक शानदार थी। जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं कि हम सिर्फ तेंदुलकर को आउट करने पर चर्चा के लिये कितनी टीम बैठकें किया करते थे।’’

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पोडकास्ट ‘क्रिकेट इनसाइड आउट’ के ताजा एपिसोड पर इयान बिशप और एलमा स्मिट से बात कर रहे थे। हुसैन ने कहा, ‘‘मेरे लिये, पूरी दुनिया के सभी हिस्सों में रन बनाना तकनीक है और मैं उसे पसंद करता हूं जो सहज ढंग से खेलते हैं और गेंद को बल्ले पर आने देते हैं। मेरे हिसाब से केन विलियमसन के पास मौजूदा दौर में बहुत अच्छी तकनीक है, वह गेंद को सहज ढंग से देरी से खेलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट के कारण खिलाड़ी वर्तमान में काफी आक्रामक खेलते हैं, विलियमसन सभी तीनों प्रारूपों में खेल सकता है और प्रत्येक के हिसाब से अपने खेल को बदल सकता है।’’

बिशप ने भी कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, उसमें तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंदुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था। वह हमेशा ‘स्ट्रेट लाइन’ में हिट किया करते थे।’’

Open in app