Forbes India 100 List: विराट कोहली बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी, सलमान खान को पछाड़ा, टॉप-10 सें सचिन, धोनी भी

Forbes India Celebrity 100 List: विराट कोहली ने फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2019 12:57 PM2019-12-19T12:57:18+5:302019-12-19T13:28:35+5:30

Forbes India Celebrity 100 List: Virat Kohli topples Salman Khan to top list for first time, Know complete list of cricketers | Forbes India 100 List: विराट कोहली बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी, सलमान खान को पछाड़ा, टॉप-10 सें सचिन, धोनी भी

विराट कोहली बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली बने 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीकोहली ने 2019 में की 252 करोड़ की कमाई, टॉप-10 में सचिन, धोनी भी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी रहे। फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 लिस्ट के टॉप पर पहुंचने वाले कोहली पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, कोहली ने 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के दौरान बीसीसीआई मैच फीस, एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम पोस्ट से 252.72 करोड़ रुपये की कमाई की।

पिछले साल इस लिस्ट में कोहली नंबर 2 पर थे। अक्षय कुमार 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे और अक्षय कुमार 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

देखें: फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 की पूरी लिस्ट 

टॉप-10 में कोहली, धोनी और सचिन

वहीं फोर्ब्स की 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की टॉप-10 की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 136 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं। हालांकि धोनी पिछले साल भी इसी स्थान पर रहे थे, लेकिन तब उनकी कमाई 228.09 करोड़ रुपये थी। 

वहीं 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद कमाई के मामले में सचिन का जलवा कायम है और इस बार भी टॉप-10 में बरकरार हैं। वह 76.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, वह पिछले साल भी इसी पायदान पर थे।

वहीं पिछले साल 23वें स्थान पर मौजूद स्टार ओपनर रोहित शर्मा 12 स्थानों की छलांग लगाते हुए करीब 55 करोड़ की कमाई के साथ 11वें नंबर पर हैं। 

इस लिस्ट में 30 से 35 के बीच पांच भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है, इनमें ऋषभ पंत 30वें पायदान (29.19 करोड़) पर, हार्दिक पंड्या 31वें पायदान पर (24.87 करोड़), जसप्रीत बुमराह 33वें स्थान पर (23.25 करोड़), केएल राहुल 34वें स्थान (23.19 करोड़) और शिखर धवन 35वें स्थान (19.11 करोड़) हैं।

फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल क्रिकेटर

1.विराट कोहली-252.72 करोड़ रुपये
5.एमएस धोनी-135.93 करोड़ रुपये
9.सचिन तेंदुलकर-76.96 करोड रुपये
11.रोहित शर्मा-54.29 करोड़ रुपये
30.ऋषभ पंत-29.19 करोड़ रुपये
31.हार्दिक पंड्या-24.87 करोड़ रुपये
33.जसप्रीत बुमराह-23.25 करोड़ रुपये
34.केएल राहुल-23.19 करोड़ रुपये
35.शिखर धवन-19.11 करोड़ रुपये

Open in app