साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे टी-20 से संन्यास, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टी-20 क्रिकेट से अलविदा करने के बारे में बड़ा बयान दिया है।

By सुमित राय | Published: November 16, 2018 02:39 PM2018-11-16T14:39:53+5:302018-11-16T14:39:53+5:30

Faf du Plessis likely to draw curtains on T20 international after 2020 World Cup | साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस टूर्नामेंट के बाद लेंगे टी-20 से संन्यास, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच

फाफ डु प्लेसिस

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टी-20 क्रिकेट से अलविदा करने के बारे में बड़ा बयान दिया है और बताया है कि 2020 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच से पहले डु प्लेसिस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा और वो ज्यादा दूर नहीं है। टी-20 विश्व कप का मैं इंतजार कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा शायद आखिरी टी-20 टूर्नामेंट होने वाला है।'


साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2014 और 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से अब तक खेले 41 टी-20 मैचों में डु प्लेसिस ने 35.34 की औसत और 134.01 की स्ट्राइक रेट से 1237 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में एक शतक और 7 शतक लगाया है। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है।

बता दें कि साल 2020 में टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के आठ शहरों में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाना है।

Open in app