फाफ डु प्लेसिस ने कोरोना महामारी से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाने को बल्ला और वनडे जर्सी दान की

Faf du Plessis: पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोरोना महामारी से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से अपना बल्ला और वनडे जर्सी नीलाम करने के लिए दान कर दी

By भाषा | Published: July 18, 2020 03:31 PM2020-07-18T15:31:09+5:302020-07-18T15:31:09+5:30

Faf du Plessis auctions bat, ODI jersey to raise funds for underprivileged children during Corona crisis | फाफ डु प्लेसिस ने कोरोना महामारी से जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाने को बल्ला और वनडे जर्सी दान की

फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 से प्रभावित हुए बच्चों की मदद को अपनी वनडे जर्सी और बैट दान किया

googleNewsNext
Highlightsडु प्लेसिस ने कोरोना संकट से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए अपना बैट और वनडे जर्सी दान दीइस परियोजना का उद्देश्य 500,000 रैंड तक की राशि जुटाना है जिसका इस्तेमाल स्थानीय समुदाय के वंचित बच्चों को खाना खिलाने के लिये होगा

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कोविड-19 महामारी से निपटने में जूझ रहे वंचित बच्चों के लिए खाना जुटाने के लिये अपना एक बल्ला और गुलाबी वनडे जर्सी नीलाम करने के लिये दान में दी। डुप्लेसिस ने अपना नया आईएक्सयू बल्ला और गुलाबी रंग की वनडे जर्सी दान में दी जिस पर उनका नाम और पीछे 18 नंबर बना हुआ था।

उन्होंने यह अपने पूर्व साथी एबी डिविलियर्स द्वारा नामांकित किये जाने के बाद किया। डुप्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दोनों चीजों की फोटो साझा करते हुए संदेश लिखा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हो कोविड-19 महामारी का काफी लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और हम दक्षिण अफ्रीका में इसके असर का अनुभव कर रहे हैं।’’

डिविलियर्स द्वारा नामांकित करने के बाद चैरिटी से जुड़े डु प्लेसिस

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स द्वारा नामांकित किये जाने के बाद इस चुनौती को स्वीकार किया है। मैंने अपना बिलकुल नया आईएक्सयू बल्ला और इंग्लैंड के खिलाफ ‘2016 पिंक वनडे’ की गुलाबी जर्सी को दान दिया है जिसकी नीलामी ‘ऑल इन अफ्रीका’ वेबसाइट पर की जायेगी।’’

डुप्लेसिस ने लिखा, ‘‘इस नीलामी की सारी राशि उस प्रोजेक्ट को दी जायेगी जो मैंने हिलसांग अफ्रीका फाउंडेशन के साथ लांच की थी। इस परियोजना का उद्देश्य 500,000 रैंड तक की राशि जुटाना है जिसका इस्तेमाल स्थानीय समुदाय के वंचित बच्चों को खाना खिलाने के लिये होगा। किसी भी तरह का दान इन बच्चों की मदद के लिये होगा।’’

वह पहले भी चैरिटी के काम से जुड़े रहे हैं, उनकी पत्नी इमारी विसेर ने दक्षिण अफ्रीका में 35,000 बच्चों को खाना खिलाने के लिये चैरिटी से धन जुटाया था। 

Open in app