COVID-19: पूर्व भारतीय क्रिकेटर की कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दी तीन महीने की सैलरी और पेंशन

Laxmi Ratan Shukla: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब बंगाल सरकार के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपनी तीन महीने की सैलरी और पेंशन दान कर दी है

By भाषा | Published: March 27, 2020 02:35 PM2020-03-27T14:35:36+5:302020-03-27T14:35:36+5:30

Ex-India Cricketer Laxmi Ratan Shukla Donates MLA Salary, BCCI Pension To fight coronavirus | COVID-19: पूर्व भारतीय क्रिकेटर की कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दी तीन महीने की सैलरी और पेंशन

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपनी तीन महीने की सैलरी और पेंशन दान की (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsलक्ष्मी रतन शुक्ता ने भारत के लिए 1999 में तीन वनडे मैच खेलेशुक्ता वर्तमान में विधायक और बंगाल के खेल मंत्री हैं

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीन महीने की विधायक की तनख्वाह और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। शुक्ता बंगाल के खेल मंत्री भी हैं।

अब तक भारत में कोरोना वायरस के 735 मामले आ चुके हैं और पश्चिम बंगाल में दस मामले आये हैं जिनमें एक मौत हो चुकी है। इस घातक वायरस से दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 5 लाख को पार कर चुकी है जबकि इससे 24 हजार लोगों की मौत चुकी है।

शुक्ला ने कहा,‘ हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें। मैने तीन महीने की विधायक की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है। मैने तीन महीने की पेंशन भी दे दी है।’’

भारत के लिये तीन वनडे खेल चुके शुक्ला बंगाल और पूर्वी क्षेत्र के लिये 100 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Open in app