England vs New Zealand, 1st ODI 2023: 180 रन की अटूट भागीदारी, विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड बॉलर को जमकर कूटे, 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त, 26 गेंद पहले मारी बाजी

England vs New Zealand, 1st ODI 2023: डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के नाबाद शतकों और दोनों के बीच 180 रन की अटूट भागीदारी से न्यूजीलैंड ने क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिये आयोजित चार वनडे की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 9, 2023 10:52 AM2023-09-09T10:52:29+5:302023-09-09T10:53:08+5:30

England vs New Zealand, 1st ODI 2023 NZ won 8 wkts Devon Conway PLAYER OF THE MATCH Unbroken partnership 180 runs World Cup took 1-0 lead | England vs New Zealand, 1st ODI 2023: 180 रन की अटूट भागीदारी, विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड बॉलर को जमकर कूटे, 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त, 26 गेंद पहले मारी बाजी

file photo

googleNewsNext
Highlightsडेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने धमाल किया। 4 मैचों की सीरीज में दूसरा मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंद रहते जीत हासिल की।

England vs New Zealand, 1st ODI 2023: आईसीसी विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड ने कमाल कर दिया। इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 4 मैचों की सीरीज में दूसरा मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा। वाह क्या रन चेज़ है! डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने धमाल किया। 

कॉनवे और मिशेल के शतकों ने न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को धो डाला। 292 रन का लक्ष्य 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की नाबाद साझेदारी की। कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंद रहते जीत हासिल की।

कॉनवे (नाबाद 111 रन) और मिशेल (118 रन) दानों ने वनडे में अपने चौथे शतक लगाये। वर्ष 2019 में लार्ड्स पर हुए क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। दोनों टीमें पांच अक्टूबर को विश्व कप के अपने पहले मैच में अहमदाबाद में एक दूसरे से भिड़ेगी।

न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है, उसने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम दो मैच जीते थे। कॉनवे ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से विश्व कप का मुकाबला नहीं है लेकिन हमारे लिए बेहतरीन टीम के खिलाफ एकजुट होकर खेलने का अच्छा मौका था।

हमें ऐसा करने के अभी तीन और मौके मिलेंगे। ’’ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 29 और हेनरी निकोल्स ने 26 रन बनाये। इन दोनों के आउट होने के बाद स्कोर दो विकेट पर 117 रन था। कॉनवे और मिशेल ने फिर इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए अटूट साझेदारी निभायी।

Open in app